Homeबिज़नेसFD Rates Hike: इस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया...

FD Rates Hike: इस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, मिलेगा 9.6 प्रतिशत तक इंटरेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suryoday Small Finance Bank: अगर आप अपनी जमा पूंजी का एक हिस्सा बैंक में एफडी के रूप में रखना पसंद करते हैं, तो आपको एफडी (FD) पर सालाना दिए जाने वाले ब्याज के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में भारत के विभिन्न एफडी पर अलग-अलग रेट ऑफ इंटरेस्ट देते हैं, वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

इस बैंक ने 1 से 5 साल की अवधि तक चलने वाली एफडी में 49 से लेकर 160 आधार अंकों का इजाफा किया है, जिसकी वजह से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के रेगुलर ग्राहकों को एफडी पर 9.10 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9.60 प्रतिशत का ब्याज देने का ऐलान किया है।

Suryoday Small Finance Bank FD Rates Hike

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) में एफडी की नई ब्याज दरों को 5 मई 2023 से लागू किया जा चुका है, लिहाजा इस अवधि के बाद से जो भी ग्राहक बैंक में एफडी पर पैसे निवेश करता है, वह 4.00 से 9.10 प्रतिशत के सालाना ब्याज का लाभ उठा सकता है।

क्या बैंक खाते से लिंक है आपका आधार कार्ड, ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस

यह ब्याज दर 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर आधारित होगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपए से कम निवेश वाली एफडी पर 4.50 से 9.60 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाएगा। अगर कोई ग्राहक 5 साल के लिए एफडी में पैसा निवेश करता है, तो उसे 9.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.85 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 7.35 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इसी प्रकार 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिक को 8.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा। इस प्रकार जैसे-जैसे एफडी की अवधि बढ़ेगी, वैसे-वैसे ब्याज की दरों में इजाफा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular