Suryakumar Yadav favorite Food : T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरी दुनिया में एक बेहतरीन सितारों की तरह चमक रहे हैं और पूरी दुनिया में इनकी चर्चा हो रही है। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में लगभग 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं और काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। लेकिन साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2022 में कई बार टीम इंडिया को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जीता चुके हैं और सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर वन T-20 बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होंने एक रिकॉर्ड और बनाया है जी हाँ सूर्यकुमार यादव दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मात्र 1 साल के अंदर 1000 से ज्यादा रन बना लिया है।
ऐसे में हर कोई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का दीवाना हो गया है और हर कोई सूर्यकुमार यादव से जुड़ी एक-एक चीज जानना चाहता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको सूर्यकुमार यादव के फेवरेट डिश के बारे में बताने वाले हैं। जिसको अगर सूर्यकुमार यादव देख लेते हैं तो बिना खाए नहीं रह पाते हैं।
इस देसी फूड के दीवाने हैं Suryakumar Yadav
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस हो चुके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ फूडी भी माने जाते हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियन के स्टार प्लेयर कह जाते हैं और इन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियन के लिए कई बेहतरीन पारियाँ खेली हैं।
हालांकि, एक बार एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जब पूछा गया कि क्रिकेट के अलावा उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो इसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें बिरयानी बहुत ज्यादा पसंद है। ऐसे में जब भी वह फ्री होते हैं तो वह तुरंत बिरयानी मंगा कर खा लेते हैं और तो और उन्हें बिरयानी बनाना भी बहुत ज्यादा पसंद है और वह बिरयानी अकेले बनाना चाहते हैं।
बिरयानी बनाने में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किसी की भी हेल्प नहीं लेना चाहते हैं। सूर्यकुमार यादव आगे यह भी कहते हैं कि जब भी वह संडे को फ्री रहते हैं तो अपना मन पसंदीदा बिरयानी बनाकर खाते हैं।
भारत वासियों को सेमीफाइनल में है सूर्यकुमार यादव से उम्मीद
बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा और इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से बहुत ज्यादा उम्मीद है। अब देखना यह है कि क्या सूर्यकुमार यादव भारतीय फैंस की उम्मीद पर खरा उतरकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुँचा पाते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें –
T20 World Cup 2022 : 13 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा केक काटना चाहते हैं Virat Kohli