Homeज़रा हटकेबारिश और कड़ी धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब...

बारिश और कड़ी धूप से बचने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, सड़क पर चलते समय लोग देखते ही रह जाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Delhi: गर्मियाँ अपने मध्य में पहुँच चुकी हैं लेकिन फिर भी गर्मी का प्रकोप देश के उत्तर भारत में जारी है। ऐसे में धूप और हल्की-फुल्की बारिश की वजह से उमस हो रही है। जिसके कारण लोग काफी हाल-बेहाल हो रहे हैं। इस सीजन में काफी उमस निकलती है। जो लोग फोर-व्हीलर से सफर करते हैं उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन जो लोग टू-व्हीलर से सफर करते हैं। उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है दरअसल, इस शख्स ने धूप और बारिश से बचने के लिए सनरूफ का आविष्कार किया है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं।

बाइक और स्कूटर पर लगा सकते हैं सनरूफ

दरअसल, हाल ही में एक फोटो सामने निकल कर आया है। जिसमें एक शख्स अपनी बाइक पर सनरूफ लगाकर घूम रहा है। इस सनरूफ को आसानी से स्कूटर और बाइक के ऊपर लगाया जा सकता है। इसको लगाने के बाद एक प्यारा-सा केबिन तैयार हो जाता है। जिसमें ना तो धूप लगती है और ना ही बारिश की एक बूंद गिरती है। जब आप बाइक को चला रहे होते हैं तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं होती है। वहीं इसके वजह से चालान कटने का झंझट भी नहीं रहता है।

Read Also: क्या आपने कभी देखी है एक पहिए वाली Electric Bike, 1 रुपए में 40KM दौड़ती है

इंस्टॉल करने का तरीका है बेहद आसान

जिस सनरूफ को इस शख्स ने अपनी बाइक पर लगाया है। वह पैराशूट कपड़े से डिजाइन किया गया है। जिसकी वजह से इसमें बिल्कुल भी पानी नहीं आता। इसमें ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन का इस्तेमाल किया गया है। इस सनरूफ को इंस्टॉल करना भी बेहद आसान है। इसे आसानी से आप स्कूटर या बाइक पर इंस्टॉल कर सकते हैं। खास बात है आज के समय में इस प्रोडक्ट को लोगों के द्वारा खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें इसकी कीमत भी आसानी से बजट में फिट हो जाती है।

बहुत सस्ती है कीमत

इस बाइक और स्कूटर के सनरूफ की कीमत अमेजॉन फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 700 रुपये से शुरू हो जाती है। 1000 रुपये की रेंज में बढ़िया क्वालिटी का कवर मिल जाता है। एक बार की खरीदारी में आप इस सनरूफ को पूरे सीजन में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी फैब्रिक क्वालिटी बढ़िया होती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular