Solar AC : एक तरफ देश में गर्मी का प्रकोप चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली कटौती की समस्या पैदा हो गई है, जिसकी वजह से आम आदमी गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है।
वहीं अगर बिजली होती भी है, तो एसी और कूलर चलने की वजह से बिल इतना ज्यादा आ जाता है कि उसकी वजह से भी आम आदमी की जेब पर असर पड़ने लगता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे एसी (Solar AC) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सूर्य की रोशनी से चलता है और उसका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी नहीं आता है।
घर पर लगाए Solar AC
अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए AC (air conditioner) लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बिजली से चलने वाले AC के बजाय सोलर एसी (Solar AC) खरीदना चाहिए। यह एक बहुत ही यूनिक AC है, जो सूर्य की रोशनी से प्राप्त होने वाली ऊर्जा की मदद से चलता है। इसे भी पढ़ें – जैकेट AC आपको तेज धूप में देगी ठंडक का एहसास, बस चार्ज करें, पहनें और घूमें चाहे जहां
यह सोलर एसी (Solar AC) रेगुलर एसी की तरह की घर को कम समय में ठंडा कर देता है, जिसमें पॉवर का ऑप्शन भी मौजूद होता है। अगर आप इस एसी को सोलर एनर्जी से नहीं चलाना चाहते हैं, तो आप पॉवर ऑप्शन की मदद से इस एसी को बिजली की मदद से भी चला सकते हैं।
सोलर एसी (Solar AC) में ग्राहकों के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें सोलर पावर, सोलर बैटरी बैंक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड शामिल होता है। हालांकि इस एसी को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा, ताकि उससे प्राप्त होने वाली ऊर्जा के जरिए एसी को चलाया जा सके।
ऑनलाइन खरीद सकते हैं Solar AC | Solar AC Price In India
अगर आप बाजार में सोलर एसी (Solar AC) खरीदने जाएंगे, तो शायद ही आपको वहां यह एसी आसानी से मिल पाएगा। लेकिन अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोलर एसी के लिए रिसर्च करते हैं, तो बहुत ज्यादा चांस है कि आपको किफायती दाम पर सोलर एसी मिल जाए।
जानकारी के मुताबिक एक टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत (Solar AC Price In India) लगभग 98 से 99 हजार के बीच होती है, जबकि 1.5 टन क्षमता वाले सोलर एसी (Solar AC) के लिए आपको 1.39 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। भले ही सोलर एसी (Solar AC) की कीमत रेगुलर एसी के मुकाबले ज्यादा होती है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने पर मोटे बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – हवा के साथ साथ पानी की बौछार करता है ये स्मार्ट फैन, कूलिंग के मामले में AC को देता है कड़ी टक्कर