सांप को एनिमल किंगडम का सबसे खतरनाक जीव माना जाता है, जिसके जहर की चंद बूंदे इंसान की जान ले सकती है। यही वजह है कि आम लोग सांप से दूरी बनाकर रखते हैं, वहीं अगर सांप गलती से इंसानी बस्ती तक पहुँच जाए तो चारों तरफ हड़कंप का माहौल पैदा हो जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन के लोग इन्हीं जहरीले सांपों को पालूत जानवर के रूप में अपने घर पर रखते हैं, जिससे उन्हें हर महीने लाखों रुपए की कमाई होती है। इस देश में स्नेक फार्मिंग बहुत ही आम व्यवसाय है, जिसकी बदौलत ग्रामीण सालाना करोड़ों रुपए छाप रहे हैं।
क्या है स्नेक फार्मिंग?
आज तक आपने मछली पालन और मुर्गी पालन के बारे में सुना होगा, जो कमाई का एक बेहतरीन जरिया माना जाता है। इसी तरह चीन के लोग स्नेक फार्मिंग करते हैं, जिसमें वह अलग-अलग प्रजाति के जहरीले सांपों को पालते हैं और उनसे मोटा मुनाफा कमाते हैं। Read Also: गाँव हो या शहर कम पैसों में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
दरअसल स्नेक फार्मिंग के जरिए सांपों के शरीर से जहर निकाल कर उसे अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है, क्योंकि इस जहर का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की दवाईयाँ और इंजेक्शन बनाने के लिए किया जाता है। वैसे तो दुनिया के कई देशों में सांप को व्यवसाय के लिए इस्तेमाल करना गैर कानूनी है, लेकिन चीन में यह सब बड़े स्तर पर होता है।
सालाना 100 करोड़ रुपए की कमाई
स्नेक फार्मिंग का व्यवसाय बिल्कुल भी आसान नहीं है, बल्कि इसमें व्यक्ति को हमेशा जान का खतरा बना रहता है। लेकिन इस व्यापार में जितना खतरा है, उससे कई ज्यादा मुनाफा भी होता है। यही वजह है कि चीन के विभिन्न प्रांतों में स्नेक फार्मिंग करने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सांप के एक लीटर जहर को करोड़ों रुपए में बेचा जाता है, जिसकी की वजह से चीन का Zisiqiao गाँव देखते ही देखते अमीर बन गया है। यह एक छोटा-सा गाँव है, जहाँ के स्थानिय नागरिक स्नेक फार्मिंग करते हैं और उसकी बदौलत हर साल 12 मिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ रुपए की कमाई कर लेते हैं।
Read Also: शुरू कीजिए राख से ईंट बनाने का बिजनेस, सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी कमाई