Smart Inverter Led Bulb: गर्मी के सीजन में बड़े शहरों समेत गाँव और कस्बों में पावर कट की समस्या बढ़ जाती है, जिसकी वजह से न सिर्फ तापमान की मार झेलनी पड़ती है बल्कि घंटों तक अंधेरे में बैठना पड़ता है।
इस समस्या से राहत पाने के लिए बड़े शहरों में इन्वर्टर या जेनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन गाँव और कस्बों में इसकी सुविधा नहीं होती है। ऐसे में आप भी कच्ची कॉलोनी में रहते हैं, जहाँ घंटों तक लाइट गुल रहती है तो आपके लिए इंवर्टर बल्ब बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
wipro NE1201 12 Watt LED B22 Bulb
यह इन्वर्टर LED बल्ब मल्टी कलर में मिलता है, जिसमें सामान्य लाइट से लेकर रंगीन लाइट्स जलने की सुविधा मौजूद है। ऐसे में जिन इलाकों में इन्वर्टर या जनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, वहाँ रात के समय रोशनी प्राप्त करने के लिए इन्वर्टर बल्ब का इस्तेमाल सस्ता और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है।
इस इन्वर्टर बल्ब में 2200 mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से ज्यादा बैटरी वाला बल्ब भी खरीद सकते हैं। इस बल्ब की बैटरी लाइट आने पर अपने आप चार्ज हो जाती है, जो फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक नॉन स्टॉप रोशनी देने में सक्षम है।
स्मार्ट LED बल्ब को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
वैसे तो यह इन्वर्टर LED बल्ब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है, लेकिन अगर आप अमेजॉन से इस बल्ब की खरीददारी करते हैं तो आपको इसके लिए 990 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि डिस्काउंट प्राइज के साथ यह इंवर्टर बल्ब 520 रुपए की कीमत पर भी खरीदा जा सकता है, जिसमें फ्री डिलीवरी के साथ 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी भी मिलती है।
Read Also: बिना बिजली के घंटो कूलिंग देते हैं ये सोलर फैन, कहीं भी आसानी से कर सकते हैं फिट, कीमत बहुत कम