Simple One Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए सिंपल एनर्जी कंपनी ने अपना पहला ई स्कूटर लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका फर्स्ट लुक 23 मई 2023 को आम लोगों के सामने आएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल वन नाम दिया गया है, जिसे तैयार करने में पूरे 2 साल का वक्त लगा है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter) का लुक बेहद शानदार होने वाला है, जबकि इसमें दमदार और सुरक्षित बैटरी सिस्टम भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kwh की एक रिमूवेबल बैटरी होगी, जिसे 8.5 kwh की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है।
4 कलर्स में उपलब्ध होगा Simple One Electric Scooter
सिंपल वन को सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है, जबकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.85 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है, जिसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू जैसे 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Read Also: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 लाख रूपये से भी कम, जानिए फीचर्स
सिंपल वन में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जबकि इस स्कूटर में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्लोरबोर्ड के साथ 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जबकि स्कूटर में मल्टीपल कंट्रोल फंक्शन और ऐप कनेक्टिविटी के एडवांस फीचर्स मौजूद है।
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक सिंपल वन की कीमत को खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस वन प्रो से होगा। ओला एस वन प्रो की कीमत 1.39 लाख रुपए है, जो सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर की रेंज देता है।