बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है एक डरावनी कहानी, जिसका नाम है ‘शैतान’! इस फिल्म का पहला पोस्टर आज रिलीज़ हुआ है, जिसमें दर्शकों को पहली बार अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन के डरावने किरदारों की झलक मिली है।
फिल्म में ज्योतिका के बड़े पर्दे पर हिंदी फिल्मों में वापसी का खास मौका है। वो अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को एक शैतानी तांत्रिक के चंगुल से बचाने के लिए जी-जान लगाएगी। इस तांत्रिक का किरदार आर. माधवन ने निभाया है।
‘शैतान’ की कहानी काली कला के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे! फिल्म का टीज़र कल 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाला है, तो तैयार हो जाइए डर का सामना करने के लिए!
‘शैतान’ को जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल ने मिलकर बनाया है। सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में एक बेहतरीन प्रोडक्शन टीम शामिल है, जिसमें अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक जैसे नाम शामिल हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह हॉरर ड्रामा 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Read Also: OTT पर दहाड़ेगा ‘एनिमल’ का लंबा वर्जन! 3 घंटे 29 मिनट का रोमांच, जानें रिलीज डेट