Self Made Creative Firewood Stove From Plastic Chairs – आज के रचनात्मक युग में हम सभी अपने घर पर ही उपलब्ध चीज़ों से या फिर बेकार पड़े सामान से भी नई-नई सुंदर व उपयोगी चीजें बनाते हैं और लॉकडाउन की वज़ह से घर पर बैठे हुए लोगों ने अपने समय का सदुपयोग करते हुए बोरियत से बचने के लिए भी अपनी क्रिएटिविटी से बहुत-सी चीजे बनाई, जिसके वीडियोज नेट पर भी वायरल होते रहते हैं। असल में स्वयं के द्वारा बनाई गई वस्तुओं से आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ती है और साथ ही आपको आत्म संतुष्टि भी प्राप्त होती है। कई ऐसी चीजें हैं जो पहले लोग मार्केट से खरीद कर लाते हैं थे, लेकिन अब घर पर ही बनाना पसंद करते हैं, जैसे गमले, बास्केट, चूल्हे, पावदान इत्यादि बहुत-सी वस्तुएँ हैं, जो आजकल लोग घर पर ही बनाते हैं।
इसी संदर्भ में आज हम आपको एक ख़ास चीज़ बनाने की जानकारी दे रहे हैं, की एक छोटे से बैठने के स्टूल से आप खूबसूरत सिमेंटेड चूल्हा किस तरह से बना सकते हैं। हालांकि, शायद आपको यह बात अजीब लगी हो, की एक छोटे टेबल से चूल्हा किस प्रकार बनेगा? पर यह सच है। आज हम आपको, एक चूल्हा बनाने की आसान प्रक्रिया बताएंगे। इसके साथ ही हम यहाँ एक वीडियो भी साझा कर रहे हैं ताकि आप उसे देखकर सरलतापूर्वक यह चूल्हा बना सकेंगे। Self Made Creative Firewood Stove From Plastic Chairs
प्लास्टिक स्टूल से इस प्रकार बनाएँ चूल्हा Self Made Creative Firewood Stove From Plastic Chairs
चूल्हा बनाने के लिए पहले आपको एक छोटा-सा स्टूल लेना है, फिर उसके चारों तरफ़ फोम के तख्ते रखिए और टेप के द्वारा उसे ठीक से चिपका दीजिए। फिर किसी बर्तन में बालू व सीमेंट का पेस्ट बनाइये, अब टेबल को उल्टा करके उसके तले में बालू की एक पतली लेयर बिछा दीजिए। अब केले के पेड़ का गोल तना लें और उसका एक छोटा टुकड़ा काटकर स्टूल के बीच में रख दीजिए। साथ ही उस तने के एक साइड फोम का तख्ता रखिए, जिससे चूल्हे का मुंह बनेगा। इसके बाद स्टूल के भीतर के हिस्से को मोबिल से ब्रश कर दीजिए, जिससे टेबल से सीमेंट न लगे। फिर इसमें रखे केले के तने के तीनों साइड बालू व सीमेंट का पेस्ट भर दीजिए।
यहाँ वीडियो देखें-
ऊपर बताई प्रोसेस को करने के बाद जहाँ पर हमने केले का तना रखा था, उसके ऊपर एक हल्की-सी फोम की शीट रख दीजिए। फिर उसके ऊपर लोहे की एक जाली रख दीजिए। इसके बाद तने पर रखी फोम की शीट को छोड़ बाक़ी सब तरफ़ जाली के ऊपर बालू व सीमेंट का पेस्ट भर दें। अब एक और मोटी और बड़ी शीट लेकर, उसे नीचे रखी शीट के ऊपर रख दीजिए। फिर चारों ओर फोम का छोटा-छोटा टुकड़ा रख दीजिए। अब जो चारों कोने बचे हुए हों, उसमें बालू व सीमेंट का पेस्ट भर दीजिए। कोने में पेस्ट भरकर, फिर उसमें लोहे के कांटे नुमा छोटे व पतले रॉड घोंप दीजिए, ताकि जाली की पकड़ बनी रहे।
इसके बाद फोम की शीट को हटाना शुरू कर दीजिए। इस प्रकार से एक-एक करके जितने भी शीट लगे हुए हैं, उन सभी को वहाँ से निकाल दीजिए। फिर इस टेबल को सीधा करके उसे सीमेंट से अलग कर दीजिए। फिर केले के तने को भी धीरे-धीरे काटकर निकाल दीजिए। इसके बाद चारों कोनों पर बर्तनों को ठीक से रखने के लिए उचकन ज़रूर बना दीजिए, इसके लिए काग़ज़ का टुकड़ा लेकर शंकु आकार की छोटी कटोरी के जैसी शेप की आकृति बना दीजिए, उसमें से एक आकृति, इसमें सीमेंट व बालू का पेस्ट भरिए तथा इसके चारों कोनों पर रख दीजिए। फिर इस पर लगे काग़ज़ को निकाल लीजिए और बस, आपने छोटे टेबल से जो सीमेंटे का चूल्हा बनाया, वह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इस पर अपनी पसंदीदा व्यंजन बनाकर लुत्फ़ उठाइए। Self Made Creative Firewood Stove From Plastic Chairs