Homeटेक & ऑटोदो लाख से भी कम में ले आएँ ये चमचमाती हैचबैक गाड़ी,...

दो लाख से भी कम में ले आएँ ये चमचमाती हैचबैक गाड़ी, खरीदारी करने के लिए लोगों में मची है भगदड़, आप भी जल्दी करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Alto Used Car: आज के समय में किफायती रेंज में गाड़ी खरीदना बहुत मुश्किल काम है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें तो बढ़ ही रही हैं, साथ ही कंपनियाँ भी गाड़ियों की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं। ऐसे में भारतीय बाज़ार में उन कारों को चुनना काफी मुश्किल का काम है, जो रेंज में आती हों। ज्यादा कीमत होने के कारण अधिकतर लोग जो गाड़ी खरीदना चाहते हैं। उनका ये सपना अधूरा ही रह जाता है।

फिलहाल, के समय भारतीय बाज़ार में एक कार मौजूद है, जो सबसे सस्ती है। जी हाँ, हम ऑल्टो K10 के बारे में बात कर रहे हैं। इस कार को फिलहाल 2 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है तो चलिए जान लेते हैं क्या है इसे खरीदने का तरीका।

2 लाख से भी कम में Alto K10

वैसे तो ऑल्टो K10 की कीमत 4 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है और इसमें रोड टैक्स वगैरह लगाकर यह पांच लाख तक के करीब पड़ जाती है हालांकि, आपको जिस कार के बारे में हम बता रहे हैं। वह इन सारी चीजों से लैस मिलेगी। जी हाँ, यह कार Cars24 नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Read Also: सस्ती कीमत पर घर ले लाएं चमचमाती मारुति ब्रेजा, कम कीमत में मची है खरीददारी की होड़

इस कार को 1.66 लाख रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है। सिल्वर कलर की इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-9C है, जबकि इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है जानकारी के मुताबिक यह कार 79,011किलोमीटर तक चल चुकी है।

2021 Maruti Alto VXI 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2021 मॉडल Maruti Alto VXI का नाम शामिल है। जिसके लिए इस वेबसाइट पर 3.82 लाख रुपये की डिमांड रखी गई है। यह कार सिर्फ 22 हजार किलोमीटर तक ही चली है। इसका नंबर DL-6C है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

2011 Maruti Alto LXI

यह मारुति अल्टो एलएक्सआई 2011 मॉडल बताई गई है। यह 48,360 किलोमीटर तक की दूरी तय कर चुकी है। इसके लिए Cars24 वेबसाइट पर 1.78 लाख रुपये की डिमांड रखी गई है। रेड कलर में आने वाली इस कार का नंबर DL-4C है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है साथ ही इसका इंश्योरेंस अक्टूबर 2023 तक वैध है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular