Bhojpuri Bolbam Song : सावन (Saawan) महीने की शुरुआत होने से पहले ही कई भोजपुरी सिंगर भगवान भोले की भक्ति में लीन हो जाते हैं और उनके लिए अलग-अलग गाने निकालने लगते हैं, तो इस बार ये कलाकार कैसे पीछे रहते हैं. सावन (Saawan) से पहले एक बार फिर से भोजपुरी गानों का तड़का लगने को तैयार हो चुका है. इस लिस्ट में 5 गाने है जिसमें पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गानों की सबसे ज्यादा भरमार है.
सावन में गांजा मार के (Sawan Me Ganja Maar Ke)
हर साल सावन में इस गाने को लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जाता है. कांवर यात्रा के दौरान कावड़िए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस गाने पर थिरकते नजर आते हैं जो भगवान भोले के दर पर जाकर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. ये गाना 18 जुलाई 2021 को रिलीज हो चुका है. इसके बावजूद भी 2 साल होने पर भी इस गाने का क्रेज खत्म नहीं हुआ है.
वरदान चाही तीन (Vardan Chahi Teen)
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये दूसरा गाना है जो सावन (Saawan) में खूब चर्चा में रहता है. इस सावन भी उनका ये गाना ‘वरदान चाही तीन’ लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाने वाला है. 10 जुलाई 2022 को इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसे खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और अभी तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
Read Also: इन 5 गानो ने बदल दी Sapna Chaudhary की जिंदगी, एक गाना तो ऐसा कि बजते ही दीवाने हो जाते हैं लोग
कोका कोला बोल बम (Coca Cola Bolbam)
27 जून 2022 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ. कोका कोला बोल बम गाने में रानी के साथ खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों जमकर सावन के इस गाने पर ठुमके लगा रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल के साथ शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. यह दोनों सावन की हरियाली में रंगे हुए हैं.
गउरा हो हंस द ना (Gaura Ho Has Da Na)
पवन सिंह (Pawan Singh) का ये सावन गीत सबसे ज्यादा चर्चे मे है जो 5 साल पहले 15 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था लेकिन आज भी यह सावन में खूब सुना जाता है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है जिसमें चांदनी सिंह मां गौरी के अवतार में नजर आ रही है.
Read Also: निरहुआ की बाहों में टॉवल पहनकर बवाल मचा रही है Kajal Raghwani, देखकर लोगों की बढ़ने लगी धड़कने
ले जात बारु देवघर (Le Jaat Badu Devghar)
सावन के महीने में लाखों भक्त देवघर की यात्रा करते है, जहां पवन सिंह (Pawan Singh) ने शिल्पी राज (Shilpi Raz) के साथ मिलकर देवघर में बोल बम की यात्रा को लेकर गीत बनाया है. 17 जुलाई 2022 को इसे अपलोड किया गया था. कावड़ यात्री यात्रा के दौरान इस गाने को अवश्य सुनते हैं और अभी तक लाखों लोगों द्वारा इस गाने को सुना जा सकता है.