Royal Enfield 750cc : रॉयल एनफील्ड सिर्फ एक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ही नहीं है, बल्कि इसकी बाइक्स की दुनिया भर में अलग ही पहचान है। यही वजह है कि भारतीय युवाओं को रॉयल एनफील्ड बाइक सबसे ज्यादा पसंद है, जिसे शहरों से लेकर ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड ने 750cc के इंजन वाली दमदार बाइक को बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है, जो साल 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। इस बाइक का कोडनेम R2G रखा गया है, जो कि एक बॉबर मोटरसाइकिल होगी।
इस बाइक में 750cc के मिल ट्विन सिलेंडर और 650 सीसी का एक रिपीटिशन होगा, जिसे खासतौर से यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे देशों के लिए बनकर तैयार किया जा रहा है। यह एक बिग साइज बाइक होगी, जिसे ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और इसकी परफोर्मेंस व माइलेज बेहतरीन होगी।
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड 350 सीसी से लेकर 650 सीसी के इंजन पर काम कर रही है, जिसे शहरों की भीड़भाड़ को ध्यान में रखर डिजाइन किया जाएगा। वहीं 750 सीसी इंजन वाली बाइक को भारत समेत अमेरिका और यूरोप जैसे देशों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
Read Also: युवाओं की पसंदीदा बाइक RX 100 की जल्द होगी वापसी, लॉन्च को लेकर Yamaha के चेयरमैन का आया बयान