Homeस्पोर्ट्सक्रिकेट मैदान के बहार ऋषभ पंत को लगा एक और सदमा, सोशल...

क्रिकेट मैदान के बहार ऋषभ पंत को लगा एक और सदमा, सोशल मीडिया पर रो-रोकर फैंस से की ये भावुक कर देने वाली अपील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है। जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी 7 से 8 महीने का समय और लगेगा। इस रिकवरी के बीच ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दुखी कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

हालांकि यह पोस्ट उनकी सेहत को लेकर कि नहीं है। किसी और चीज को लेकर के उन्होंने अपनी परेशानी अपने फैंस के सामने रखी है। क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं।

सोशल मीडिया पर पंत की भावुक अपील

दरअसल दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खेल की बारी की चीजों को सीखा है। इसे अकेडमी से सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि क्रिकेट के बड़े-बड़े खिलाड़ी मैदान में आए हैं। वहीं अब उनके कुछ और तारक सेना की से अकेडमी को दिल्ली के वेंकटेश कॉलेज से हटाया जा रहा है। पंत ने इस क्लब को मिले नोटिस के साथ सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर किया है। इसके साथ अपना दुख भी जताया है।

Read Also: रिंकू सिंह ने मैच के बाद अपनी इस हरकत से जीता सबका दिल, भरे मैदान पर किया ये कारनामा, फैंस भी हुए खिलाड़ी के कायल

ये मेरे लिए दूसरे घर की तरह है

पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी बात को रखा और कहा कि, “मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहाँ से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले। उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है। इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है। ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है।”

सोशल मीडिया पर की अपील

पंत ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपील करते हुए लिखा है कि, ‘हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है। मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूँ, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है। अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है।’

आकाश चोपड़ा ने भी जताया दुख

पंत के अलावा पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसे लेकर के ट्वीट किया और साफ तौर पर लिखा है कि “यह एक करारा झटका लगा है। सॉनेट क्रिकेट क्लब एक ऐसी संस्था है जिसने दशकों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा में अथक प्रयास किया है। एक दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर। अनगिनत प्रथम श्रेणी क्रिकेटर। मैं दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि वे हमें निकालने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।”

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular