Realme 11 Pro 5G Series को कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में पेश करेगी। इसके लॉन्च को लेकर खुद कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गई है। इससे पहले कुछ इंडियंस टिप्स्टर्स ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। बता दें ये सीरीज चाइना में पहले ही पेश की जा चुकी है।
Realme 11 Pro 5G Series Launch Date
टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे की माने तो उन्होंने हाल ही इसकी तरीख को बताया है। इन्होंने ट्वीट में बतया कि ये Realme 11 Pro 5G Series 8 जून को इंडिया में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज के अन्तर्गत Realme 11 Pro और Realme 11 Plus को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के साथ ही रियलमी ईय़रबड्स 5 प्रो को भी लॉन्च किया जाएगा।
Realme 11 Pro 5G Series Specifications
पहले चाइना में मौजूद इस सीरीज में MediaTek Dimensity 7050 Soc Processor का सपोर्ट किया गया है। दोनों में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ कनेक्ट किया गया है। रीयलमे 11 प्रो में डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसका प्राथमिक सेंसर 100 मेगापक्सल का देखने को मिलता है।
जबकि रीयलमे 11 प्रो+ में 200 मेगापिक्सल का सेंमसंग एचपी 3 सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा म़ॉड्यूल दिया जा सकता है। दोनों ही फोन पावर के लिए 5,000mAH की बैटरी प्रदान की गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जिंग क्षमता 100 वॉट की है।
Realme 11 Pro 5G Series Storage
लीक्ड में आई जानकारी के अनुसार, Realme 11 Pro में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी, 12 जीबी रैम 256 जीबी तीसरा वेरिएंट मिल सकता है। जबकि बात Realme 11 Pro+ वेरिएंट की बात करें तो इसमें 8Gb Ram+256Gb Storage, 12Gb Ram+256 Gb Storage ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें सनराइज बेज, एस्ट्रल ब्लैक के साथ ओएसिस ग्रीन शेड्स मिल सकते हैं।