Animal OTT Release Date: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ जल्द ही आपके घर पर धूम मचाने वाली है! थिएटर में देखने के बाद, अब फैंस इसे OTT पर भी देख पाएंगे। और अच्छी खबर ये है कि ये OTT वाला वर्जन थिएटर में दिखाए गए वर्जन से भी लंबा होगा!
OTT पर मिलेगी ‘एनिमल’ की एक्स्टेंडेड कट:
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि उनके पास ‘एनिमल’ का एक लंबा वर्जन है, जो वो OTT पर रिलीज़ करने की सोच रहे हैं। और लगता है कि ये जल्द ही होने वाला है! खबरों की मानें तो ये एक्स्टेंडेड कट गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2024 से नेटफ्लिक्स पर आएगा।
थोड़ी लंबी, थोड़ी ज्यादा मजेदार:
थिएटर में 3 घंटे 21 मिनट की थी, लेकिन अब इस OTT वाले वर्जन में 8 मिनट का एक अतिरिक्त सीन जुड़ गया है, जिससे इसकी कुल लंबाई 3 घंटे 29 मिनट हो जाएगी। सुना है कि इस सीन में रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी, जिसे थिएटर वर्जन से हटा दिया गया था।
‘एनिमल’ के बारे में:
‘एनिमल’ संदीप रेड्डी वांगा की तीसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है, इससे पहले वो ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंघ’ बना चुके हैं। ये कहानी एक उलझे हुए पिता-बेटे के रिश्ते की है, जो खून-खराबे और बदले की राह पर चल पड़ता है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, त्रिप्टी डिमरी और अनिल कपूर नज़र आए हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
तो अब तैयार हो जाइए, OTT पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का एक और ज़बरदस्त रूप देखने के लिए!