इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसकी वजह से आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग ठंड से राहत पाने के लिए आग, हीटर और ब्लोअर जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं, जिससे शरीर को कुछ देर के लिए गर्माहट मिल जाती है।
लेकिन इस सर्दी का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं पड़ रहा है, बल्कि सैकड़ों जीव जंतु भी ठंड के कहर को बर्दाश्त कर रहे हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक अजगर ठंड से राहत पाने के लिए हीटर के पास ही बैठ जाता है।
सर्दी से बचने के लिए हीटर के पास लेट गया अजगर
यह चौंका देने वाली तस्वीर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के एक चिड़िया घर की है, जहाँ इन दिनों शरीर को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। चिड़िया घर के कर्मचारियों ने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़े में हीटर रखा है, ताकि उन्हें पर्याप्त गर्माहट मिलती रहे और जानवरों को अकाल मृत्यु से बचाया जा सके।
Read Also: ब्लैक कोबरा और नेवले के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो में देखें आखिर में कौन जीता
ऐसे में अजगर के बाड़े में भी एक हीटर रखा गया था, जिससे गर्माहट पाकर इस जहरीले जीव ने चैन की सांस ली। हीटर के पास बैठे इस अजगर की तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक ही बात बोल रहे हैं कि वाकई बहुत ठंड है, जबकि उत्तर भारत में शीत लहर का कहर भी जारी है।