IPL 2023: आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहाँ इस सीजन के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा रहे हैं तो वही इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में युवा खिलाड़ी भी अपने दमदार खेल से सभी को लुभाने का काम कर रहे हैं। अभी हाल ही में पंजाब किंग्स के इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से ना सिर्फ सबको प्रभावित किया है बल्कि टीम के बल्लेबाजी कोच ने भी खिलाड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
पंजाब के इस खिलाड़ी ने जीता दिल
पंजाब किंग्स इलेवन के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने आईपीएल के 16 सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से न सिर्फ सबका दिल जीता है। बल्कि मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर सिलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया है। बता दे इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइज यानी कि 20 लाख रुपए देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था।
जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, फेंक के मारी बैसाखी, वीडियो से मचाया तहलका
जितेश शर्मा पर जाफर का बयान
जितेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने उनको लेकर के बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि, “बेशक, पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब वह और भी बेहतर हो गया है, उसकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, वह पहले से ही एक अच्छा विकेटकीपर है।”
टीम इंडिया में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार
जितेश वर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखकर के पंजाब के बल्लेबाजी कोच यहीं नहीं रुके उन्होंने खिलाड़ी की तारीफों के पुल बाँधे और इसी के साथ उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “उसे भारतीय टीम में जगह मिली लेकिन पदार्पण का मौका नहीं मिला। मैं उसे जानता हूँ। मैं विदर्भ के लिए उसके साथ खेला है।” उसके खेल में सुधार होते देखकर अच्छा लग रहा है। पांचवें, छठे और सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उसने फिनिशर के तौर पर अच्छा किया है। वह भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए लगभग तैयार है। “