आज के समय में बहुत सारे लोग अपने पैसों को किसी ऐसी जगह पर निवेश करना चाहते हैं जहां से उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके। यदि आप हर महीने प्रतिमाह आय प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए Post Office Monthly Income Scheme (Post Office MIS Scheme) आपके लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि इस योजना के तहत आपको सिर्फ एक बार एकमुश्त राशि जमा करना होता है और इसके बाद आपको प्रतिमाह बैंक द्वारा पैसे दिए जाते हैं।
क्या है Post Office MIS Scheme?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में एकमुश्त राशि जमा करने पर आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस द्वारा गारंटीड इनकम दी जाती है। इस स्कीम के तहत आप जितना भी पैसा लगाते हैं। वह पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
Post Office MIS Scheme के तहत आपको सिर्फ एक बार निवेश करने की आवश्यकता होती है। यह स्कीम 5 साल में में मेच्योर हो जाती है, और मेच्योर होने के बाद आपको इस स्कीम के तहत हर महीने गारंटीड इनकम होने लगती है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसके ऊपर बाजार के अप एंड डाउंस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
मिलेंगे 13,200 रुपये हर साल:
मान लीजिए यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम के तहत ₹2 लाख रुपये एकमुश्त जमा करके अकाउंट ओपन करता है, तो उसे स्कीम के मेच्योर होने (5 साल) के बाद ₹13,200 रुपये की सालाना इनकम पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाती है, यानी हर महीने 1100 रुपए खाता धारक को दिए जाते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा अभी इस स्कीम के तहत आपको 6.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
मात्र 1000 रुपये में खुलवाए एकाउंट:
अगर आप भी Post Office MIS Scheme के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस स्कीम में आप कम से कम ₹1000 रुपये में निवेश करके खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते को आप सिंगल या जॉइंट खाते के रूप में भी खुलवा सकते हैं, यदि आप सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको इसमें अधिकतम 4.5 लाख रुपए निवेश करने पड़ते हैं वहीं आप यदि ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आपको ₹9 लाख रुपये निवेश करने पड़ते हैं।
आपको अवगत करवाते चलें कि यदि किसी कारणवश आपको इस स्कीम के मैच्योर होने से पहले पैसे निकालने की आवश्यकता पड़ती है, तो आप खाता खुलवाने के 1 साल बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं।
लेकिन इसी के साथ आपको एक शर्त भी जान लेनी चाहिए, जिसके मुताबिक यदि आप 1-3 साल के अंदर अपना डिपाजिट निकालते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट में से 2% धनराशि काट कर वापस की जाएगी। वहीं अगर आप यह धनराशि 3 साल के बाद निकालते हैं, तो आप की जमा किए गए पैसों में से 1 प्रतिशत की दर से कटौती करके आप की धनराशि आपको वापस दे दी जाती है।