Homeबिज़नेसपोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, 4 लाख के निवेश पर मिलेंगे 8...

पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, 4 लाख के निवेश पर मिलेंगे 8 लाख रूपये, जानें योजना से जुड़ी पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Saving Schemes : आज के आधुनिक दौर में आम लोग पैसों के निवेश को लेकर बेहतरीन विकल्प की तलाश में रहते हैं, जिससे उन्हें लॉन्ग टर्म में फायदा मिलता है। ऐसे में कई लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, जिसमें रिस्क भी काफी ज्यादा रहता है। वहीं अगर आप बिना किसी रिस्क के पैसे निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की नई योजना बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

भारतीय पोस्ट ऑफिस ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र बचत योजना (Post Office KVP Scheme) पर ब्याज दर बढ़ दी है, जिसके तहत अब ग्राहक को जमा धनराशि पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। ऐसे में इस योजना के तहत निवेश करने वाले लोगों का पैसा सीधे डबल हो जाएगा, जिससे ग्राहक को काफी फायदा मिल सकता है।

किसान विकास पत्र योजना को मुख्य रूप से देश के किसान भाईयों के लिए शुरू किया गया है, जिसमें न्यूनतम 1,000 रुपए का निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम धनराशि की कोई लिमिट नहीं है। ऐसे में अगर इस योजना के तहत एकमुश्त 4 लाख रुपए का निवेश किया जाता है, तो यह रकम 4 साल यानी 115 महीने के अंदर डबल 8 लाख रुपए हो जाएगी।

इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट खोला जा सकता है, जबकि 3 व्यस्क लोग मिलकर एक ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इन दोनों तरह के अकाउंट्स में नॉमिनी की सुविधा मिलती है, जबकि योजना के तहत 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे का केवीपी अकाउंट भी खोला जा सकता है। वहीं अव्यस्क और विकृत मस्तिष्क वाले व्यक्ति भी किसान विकास पत्र के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Read Also: Home Loan Interest Rate: अब घर खरीदना हुआ आसान, ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर होम लोन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular