Homeटेक & ऑटोबजट फ्रेंडली गर्म पानी का जुगाड़! सिर्फ 949 रुपए में खरीदें ये...

बजट फ्रेंडली गर्म पानी का जुगाड़! सिर्फ 949 रुपए में खरीदें ये लाजवाब Portable Water Heater

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Portable Water Heater Under 1000 : एक तरफ अक्टूबर का महीना शुरू होते ही देश में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ ठंडी-ठंडी हवाएँ सर्दी का स्वागत करने का इशारा देती हैं। ऐसे में कड़ाके की सर्दी में गर्म पानी से नहाने का अलग ही मजा होता है, जिसके लिए ज्यादातर घरों में गीजर का इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन गीजर पानी गर्म करने के साथ-साथ बिजली की अत्यधिक खपत करता है, जिसका सीधा असर मंथली बिल पर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको पोर्टेबल गीजर (Portable Water Heater) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनटों में पानी गर्म कर देता है और इसका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी कम आता है।

Instant Portable Water Geyser

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1 लीटर का इंस्टेंट पोर्टेबल वाटर गीजर (Instant Portable Water Geyser) को सिर्फ 949 रुपए के डिस्काउंट प्राइज पर खरीदा जा सकती है, लेकिन इस गीजर में एमसीबी कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। वहीं अगर आप एमसीबी कनेक्टिविटी के साथ गीजर खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 1,349 रुपए खर्च करने होंगे।

इस पोर्टेबल गीजर में कट ऑफ फीचर दिया गया है, जो पानी गर्म होने के बाद अपने आप बंद हो जाता है और बिजली की फालतू खपत नहीं करता है। इतना ही नहीं यह गीजर ABS बॉडी के साथ आता है, जो लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत रहता है और पानी का रिसाव होने से रोकता है।

वहीं छोटा साइज होने की वजह से इस गीजर को कभी भी कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है, जो अन्य गीजर के मुकाबले 20 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है। वहीं इस गीजर को शॉक फ्री बनाया गया है, जिसकी वजह से करंट लगने का खतरा नहीं रहता है। वहीं इस गीजर में लाइट इंडिकेटर दिया गया है, जिसमें पानी गर्म होने पर रेड और ठंडा होने पर ग्रीन लाइट जलती है।

Read Also: Primebook Laptop: प्राइमबुक ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, जियो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular