Homeटेक & ऑटोकूलिंग में किसी से कम नहीं है ये पोर्टेबल कूलर, कम कीमत...

कूलिंग में किसी से कम नहीं है ये पोर्टेबल कूलर, कम कीमत में फीचर्स भी मिलते हैं जबरदस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Portable Cooler: देश के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी बहुत निजाद मिल गई है लेकिन अभी भीषड़ गर्मी का प्रकोप गया नहीं है। एक गर्मी और दूसरी तरफ बारिश के मौसम ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में ये दोनों मिलकर उमस भरी गर्मी पैदा कर रहे हैं जिसे झेलना हर किसी के लिए मुश्किल है।

अधिकतर लोग इस समय कूलर पंखे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और उनकी कोशिश है कि कम कीमत में कोई बढ़िया कूलर हाथ लग जाए तो हम आपकी इसी चाहत को पूरा करने के लिए एक पोर्टेबल कूलर लेकर आ गए हैं। जो कम दाम में तो आता ही है साथ कूलिंग देने के मामले में भी बढ़िया काम करता है।

पोर्टेबल मिनी कूलर (Portable Mini Cooler)

फ्लिपकार्ट पर Rudra Tech Mini पोर्टेबल कूलर 499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है लेकिन इस पर 66 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कूलर में कंपनी की तरफ से कई सारे कूलिंग मोड्स प्रदान किये जाते हैं। जिन्हें अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। खास बात है ये कूलर बहुक ही लाइटवेट के साथ आता है जिसके कारण इसे कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है।

Read Also: यह पंखा घर में लगाते ही बिजली बिल हो जाएगा आधा, रिमोट से होता है कंट्रोल और शोर भी नहीं करता, जाने कीमत

ZVR USB Portable Mini Air

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही ZVR USB Portable Mini Air कूलर भी 599 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इसको प्लास्टिक बॉडी से निर्मित किया गया है जिसके कारण इसका वजन बहुत हल्का है। इसकी वजह से इसे मूव करना बहुत आसान है।

इससे मिलने वाली कूलिंग की बात करें तो इसमें नॉर्मल पानी की जगह आइस क्यूब व ठंडा पानी डाला जाता है। जिसके कारण सामान्य कूलर की तुलना में ये बहुत ठंडी कूलिंग देता है। इनकी खास होती है कि इन्हें चलाने के लिए बिजली का कोई झंझट नहीं होता है बल्कि एक बार यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज करने पर कई घंटे का बैक-अप दे देते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular