Portable Hand Warmer: भारत में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में रोजमर्रा के घर और ऑफिस के जरूरी काम करते हुए हाथ ठंड की वजह से अकड़ जाते हैं, जिसकी वजह से लोग जैकेट या स्वेटर की पॉकेट में हाथ डालकर रखना पसंद करते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस (Portable Hand Warmer) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपके कंपकपाते हाथों को मिनटों में गर्माहट प्राप्त हो जाएगी। इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 400 रुपए है, जबकि इसका साइज एक बॉल से भी छोटा होता है।
सर्दी में करें हैंड वॉर्मर का इस्तेमाल (Portable Hand Warmer)
सर्दी से बचने के लिए लोग अक्सर आग में हाथ सेंकते हुए नजर आते हैं, लेकिन उससे कुछ देर के लिए ही राहत मिलती है। ऐसे में आपको कंपकपाते हाथों को गर्माहट प्रदान करने के लिए पोर्टेबल हैंड वॉर्मर (Portable Hand Warmer) का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसका साइज बहुत ही छोटा और सुविधाजनक होता है। Read Also: इस इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से कड़कड़ाती ठंड में मिलेगी जबरदस्त गर्माहट, बिजली का बिल भी आएगा ZERO
आप इस हैंड वॉर्मर को पर्स या जैकेट की पॉकेट में भी आसानी से रख सकते हैं, जिसे हाथ में पकड़ते ही हीट रिलीज होती है और उसकी वजह से हाथों को गर्माहट मिलने लगती है। इस डिवाइस में एक छोटी-सी लाइट भी लगी हुई है, जो नाइट बल्ब की तरह लगती है और यह डिवाइस बिल्कुल एक खिलौने की तरह लगता है।
हैंड वॉर्मर लो और हाई दो तरह के मोड में काम करता है, जिसमें लो मोड का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस होता है जबकि हाई मोड का तापमान 50 से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इस डिवाइस में 2, 400 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसे मोबाइल चार्जर या USB केबल से आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
हैंड वॉर्मर (Portable Hand Warmer) को फुल चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह 8 से 9 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। वैसे तो इस हैंड वॉर्मर की असल कीमत 899 रुपए है, लेकिन अमेजॉन इस डिवाइस पर 56 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है जिसकी वजह से आप इस शानदार हैंड वॉर्मर को सिर्फ 399 रुपए में खरीद सकते हैं।