सुशांत को दुनिया छोड़े हो चुके हैं 2.5 साल, लेकिन आज भी खाली पड़ा है उनका फ्लैट, जानिए वजह

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 2.5 साल का लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन उनके फैंस अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत ब्रांदा में जिस फ्लैट (Sushant Singh Rajput Flat) में रहते थे, उसे भी किसी अब तक किसी दूसरे व्यक्ति ने किराए पर नहीं लिया है।

हाल ही में रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट को दोबारा से किराए पर देने का फैसला किया है, जिसके लिए उन्होंने फ्लैट की एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रफीक ने बताया कि इस फ्लैट का किराया 5 लाख रुपए प्रति महीना है, जिसमें-सी फेसिंग का शानदार नजारा दिखाई देता है।

Sushant Singh Rajput Flat को नहीं मिला नया किरायेदार

सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी इसी फ्लैट के बेडरूम में मिली थी, जिसकी वजह से आम लोग फ्लैट को किराए पर लेने से डर रहे हैं। यह एक 4 बेडरूम फ्लैट है, जिसके सामने समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। लेकिन जैसे ही ग्राहकों को पता चलता है कि इस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तो वह फ्लैट किराए पर लेने से साफ इंकार कर देते हैं।

इतना ही नहीं फ्लैट के असल मालिक भी किसी बॉलीवुड स्टार या इंडस्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति को अपना घर किराए पर नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि इस तरह का मामला दोबारा भी हो सकता है। मुंबई में इस तरह के-सी फेसिंग फ्लैट की डिमांड काफी ज्यादा होती है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े विवाद की वजह से फ्लैट को कोई किराएदार नहीं मिल रहा है।

रफीक मर्चेंट का कहना है कि मालिक कम दाम में फ्लैट को किराए पर नहीं देना चाहते हैं, लेकिन अगर किराएदार नहीं मिलते हैं तो उस स्थिति में फ्लैट को बेचने के बारे में सोचा जाएगा। हालांकि यह एक बड़ी समस्या है कि जिस फ्लैट को लोग किराए पर लेने से डर रहे हैं, उसे खरीदने की हिम्मत कौन दिखा पाएगा।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत साल 2019 में इस फ्लैट में शिफ्ट हुए थे, जो उस वक्त 4.5 लाख रुपए महीना किराया देते थे। यह फ्लैट 3, 600 वर्ग फीट के एरिया में बना हुआ है, जिसमें 4 बेडरूम, -सी व्यू और डुप्लेक्स छत की सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन सुशांत सिंह की अकास्मिक मृत्यु के बाद से यह फ्लैट पिछले 2.5 साल से खाली पड़ा है।

Read Also: पाप और पुण्य की परीक्षा देने के चक्कर में हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वायरल हुआ वीडियो