Homeटेक & ऑटोये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 2 हजार रुपए...

ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 2 हजार रुपए में करवा सकते हैं प्री-बुकिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से बहुत-सी कार मेकिंग कंपनियाँ ई कार बनाने के काम में जुट गई हैं। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आप कम दाम में अच्छी क्लाविटी की कार बुक कर सकते हैं।

दरअसल मुंबई में स्थित पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल्स (PMV) नामक स्टार्टअप कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार तैयार की है, जिसकी शोरूम कीमत सिर्फ 4.79 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी बुकिंग महज 2 हजार रुपए में की जा सकती है।

2 हजार में बुक करवाएँ इलेक्ट्रिक कार

मुंबई में स्थित पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल्स ने ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए कम लागत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार तैयार की है, जिसके लिए आप 2 हजार रुपए का भुगतान करके कार की बुकिंग करवा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप इलेक्ट्रिक कार बुक करवाने वाले पहले 10 हजार ग्राहकों की लिस्ट में शामिल होते हैं, तो आपको कार पर अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा।

कंपनी की पॉलिसी के अनुसार इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करवाने वाले पहले 10 हजार ग्राहकों को कार के लिए 4 लाख 79 हजार रुपए की कीमत अदा करनी होगी, लेकिन 10 हजार ग्राहकों के बाद इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले लोगों को कार के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

आपको बता दें कि अभी तक लगभग 6 हजार लोग इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करवा चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने महज 2 हजार रुपए का भुगतान किया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक बाकी बची रकम का भुगतान कार की डिलीवरी हो जाने के बाद कर सकता है, जिसकी वजह से भारतीय ग्राहको के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करवा रहे हैं।

कंपनी ने इस कार को EaS-E नाम दिया है, जो शहरों में चलाने के मकसद से तैयार की गई है। इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ड्राइव किया जा सकता है, जिसमें कुल 2 सीट्स होती हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में USB चार्जिंग पोर्ट, एसी, रिमोट कीलेस एंट्री, रिमोट पार्किंग असिस्ट और एयरबैग की सुविधा मौजूद है।

कैसे करें इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग?

ऐसे में अगर आप भी EaS-E कार की बुकिंग करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको PMV कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा। इस वेबसाइट पर आपको कार की प्री ऑर्डर बुकिंग का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके ऊपर क्लिक करने से स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाता है।

ग्राहक को उस फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरना होता है, ताकि कंपनी के पास कार खरीददार की जानकारी पहुँच जाए। इसके बाद प्री-बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करके इलेक्ट्रिक कार को अपने नाम पर बुक करवा लें, जिसके बाद अगले प्रोसेस के लिए कंपनी के कर्मचारी आपसे खुद संपर्क करेंगे।

इसे भी पढ़ें – 30 हजार रुपए में मिल रही है Alto, मारुति के इस शोरूम में सस्ती कीमतों पर मिलेगी महंगी कार

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular