PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने भारतीय किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी, जिसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए सहायता राशि के रूप में अदा किए जाते हैं। ऐसे में किसान योजना के तहत 14वीं किश्त के आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं, जो 3 अलग-अलग किश्तों में आते हैं। ऐसे में हर तीन से चार महीने के बीच 2 हजार रुपए किश्त भेजी जाती है, जबकि योजना के शुरू होने से लेकर अब तक किसानों के खाते में 13 किश्तें आ चुकी हैं।
वहीं अब किसान 14वीं किश्त आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसे मई के आखिरी हफ्ते से लेकर जून के शुरुआती हफ्ते तक ट्रांसफर किया जा सकता है। इससे पहले फरवरी महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 13वीं किश्त भेजी गई थी, वहीं अगर आप एक किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आज ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
PMMVY: इस योजना के तहत सरकार इन महिलाओं के खाते में भेज रही है 5 हजार रुपए, जानिए कैसे उठाएं लाभ
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसान
अगर आप पेशे से किसान हैं और इस योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएन किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इस वेबसाइट पर ऊपर की तरफ एक कोने में फॉर्म का विकल्प मौजूद होता है, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें किसान रजिस्टेशन होता है, जिसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरा जाता है। इसके बाद कैप्चा भरने के बाद फॉर्म को जमा करना होता है, जबकि उसके प्रिंट आउट की एक कॉफी अपने पास रखनी होती है। आखिर में फॉर्म की जांच होने के बाद किसान के खाते में योजना के पैसे किश्तों में आने लगते हैं।
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है, वरना आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे। ऐसे में अगर आपने भी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आज ही पीएम किसान योजना की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर pmkisan.gov.in ई-केवाईसी को पूरा करें, वरना आपके अकाउंट में 14वीं किश्त ट्रांसफर नहीं होगी।