PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत में किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत किसानों के खाते में हर 3 महीने में किश्त भेजी जाती है। वहीं इस योजना के तहत 14वीं किश्त मई के आखिरी हफ्ते तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 2 हजार रुपए की धनराशि भेजी जाती है, जिसके तहत सरकार किसानों को 6 हजार रुपए की सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नंवबर और दिसम्बर से मार्च के बीच बैंक खाते में किश्त भेजी जाती है।
किश्त के लिए आवेदन कर सकते हैं किसान
ऐसे में अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं, तो अगली किश्त प्राप्त करने के लिए योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर फॉर्म्स कोनर का विकल्प मौजूद होता है, जिसमें क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
इस पेज में एक फॉर्म भरने का विकल्प होता है, जिसे भरने के बाद आधार नंबर दर्ज करना होता है। इसके बाद पीएम किसान आवेदन पत्र को जमा करना होता है, फिर स्क्रीन पर बेनिफिशयरी स्टेटस आ जाता है। ऐसे में सरकार की तरफ से जब अगली किश्त भेजी जाएगी, तो वह आपके बैंक में आ जाएगी।