PM Kisan 14th Installment 2023 : देशभर के किसानों का इंतजार खत्म हुआ। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है। पीएम ने 27 जुलाई 2023 गुरुवार के दिन राजस्थान के सीकरी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान योजना के पैसे रिलीज किए। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 14वीं किश्त के 17 हज़ार करोड़ रुपए 8.5 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर तीन महीने के अंतराल पर किसानों की आर्थिक मदद के लिए 2,000 रुपये की राशि जारी करती है। इसके पहले की किश्त 27 फरवरी, 2023 को रिलीज की गई थी।
Read Also: LPG के दाम से लेकर बैंकिंग तक 1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, सीधा आपके बजट पर पड़ेगा असर
अगर आपके अकाउंट में 14वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो सबसे पहले आपको बेनिफिशियरी लिस्ट देखनी चाहिए कि वहां आपका नाम है या नहीं। साथ हीं आपने जो भी डॉक्यूमेंट्स (जैसे- बैंक अकाउंट डीटेल्स, आधार नंबर) अपडेट किए हैं, वे बिल्कुल सही हैं। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो गई है तो भी आपका पैसा अटक सकता है।
बेनिफिशियरी लिस्ट नाम चेक करने का तरीका
बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट का पेज खुलने पर थोड़ा नीचे स्क्रोल करेंगे तो “Farmers Corner” के नीचे बेनिफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) का बॉक्स होगा, उस पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में आपको पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा।
इसके बाद Get Data पर क्लिक करें। यहां आपको खाते का स्टेटस दिखाई देगा।
अगर यहां आपके ई-केवाईसी के ऑप्शन पर ‘नो’ लिखा होगा तो आपका पैसा रुक जाएगा और अगर लैंड सीडिंग, ई केवाईसी, और आधार कार्ड के ऑप्शन में लिखा हो तो 2000 रुपए आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
सब सही होने के बाद भी अगर आपके किश्त के पैसे नहीं आए तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर कारण पूछ सकते हैं। आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर अपनी परेशानी ईमेल भी कर सकते हैं।