वर्तमान में भारत के ज्यादातर नागरिक ऑनलाइन पेमेंट करना सुविधाजनक विकल्प मानते हैं, जिसके लिए विभिन्न प्रकार ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही एक प्रचलित ऐप है Paytm, जिसकी मदद से ग्राहक आसानी से पेमेंट्स और लेनदेने के कार्यों को पूरा कर पाते हैं।
ऐसे में पेटीएम अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए समय-समय पर नए ऑफर्स लाता रहता है, जिसकी वजह से ग्राहकों को पेमेंट पर कैश बैक या कूपन की सुविधा प्राप्त होती है। ऐसे में पेटीएम के नए ऑफर के तहत अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए LPG सिलेंडर की बुकिंग करवाते हैं, तो आपको बेहतरीन कैश बैक प्राप्त हो सकता है।
LPG सिलेंडर की बुकिंग पर कैश बैक
वैसे तो भारत में बहुत से ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स LPG सिलेंडर की बुकिंग पर ग्राहकों को कैश बैक की सुविधा देते हैं, लेकिन यह कीमत 15 से 20 रुपए के आसपास होती है। वहीं पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर शुरू करते हुए LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपए कैश बैक देने का ऐलान किया है। Read Also: सभी LPG कनेक्शन के साथ मिलता है 50 लाख रुपए का बीमा, जानें अपना अधिकार
पेटीएम ने बीते 29 नंवबर को नए कैश बैक ऑफर का ऐलान करते हुए बताया कि अगर पेटीएम के नए यूजर्स एलपीजी सिलेंडर बुक करते समय FIRSTGAS कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें पहली बुकिंग पर 15 रुपए का कैश बैक प्राप्त हो सकता है। वहीं पेटीएम वॉलेट से एलपीजी सिलेंडर बुक करने पर ग्राहक को 50 रुपए कैश बैक के रूप में प्राप्त होंगे, जिसके लिए ग्राहक को WALLET50GAS कोड का इस्तेमाल करना होगा।
आपको बता दें कि इस ऑफर का लाभ उन्हीं ग्राहको को मिलेगा, जिनका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास पहले से ही रिजस्टर्ड होगा। इसके साथ ही आप एलपीजी सिलेंडर को बुक करने के साथ-साथ उसे ट्रैक भी कर सकते हैं, जिससे ग्राहक को यह जानकारी मिलती रहेगी कि सिलेंडर कब और कितने बजे डिलीवर होगा।
कैसे करें पेटीएम से सिलेंडर बुक
अगर आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हुए एलपीजी सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप को ओपन करें और स्क्रीन पर मौजूद रिचार्ज और बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। Read Also: LPG गैस की चोरी पर लगेगी लगाम, घरेलू सिलेंडर्स पर आएगा QR कोड
इसके बाद आपके सामने Book Gas Cylinder का ऑप्शन मौजूद होगा, जिसके ऊपर क्लिक करते ही विभिन्न गैस कंपनियों के नाम सामने आ जाएंगे। ऐसे में अगर आपका भारत कंपनी के सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके ऊपर क्लिक करें और फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसके साथ ही आपको 17 अंकों वाले एलपीजी सिलेंडर की आईडी और उपभोक्ता संख्या को दर्ज करना होगा, जिसके बाद सिलेंडर की पेमेंट का भुगतान करने के लिए पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई और कार्ड में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा।
जैसे ही आप पेटीएम के जरिए एलपीजी सिलेंडर के पैसों का भुगतान कर देंगे, आपके मोबाइल नंबर पर बुकिंग कंफर्म होने का मैसेज आ जाएगा। इसके साथ ही मैसेज में सिलेंडर डिलीवर होने की तारीख और उसे ट्रैक करने के लिए लिंक भी मौजूद होगा, जबकि सिलेंडर बुकिंग के साथ ही आपको 15 से 50 रुपए का कैश बैक भी मिल जाएगा।
Read Also: आप भी उठा सकते हैं Free LPG Gas Connection योजना का लाभ, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया