Shah Rukh Khan: बच्चों के साथ कमरे में बंद होकर खूब रोते थे शाहरुख खान, मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान बहुत लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है, जिसके एक गाने को लेकर पूरे देश में सियासी माहौल पैदा हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ शाहरूख खान फिल्म पठान के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं, जिसे लेकर हाल में ही शाहरूख खान मीडिया से रू-ब-रू हुए थे। इस दौरान किंग खान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर उनके फैंस भावुक हो सकते हैं।

टीम की हार पर रोते थे शाहरुख खान और उनके बच्चे

यह बात साल 2014 की है, जब अबू धाबी में आईपीएल मैच का आयोजन किया गया था। उस दौरान शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से शाहरुख खान और उनके बच्चे काफी ज्यादा दुखी हो जाते थे।

Read Also: विराट और अनुष्का की जोड़ी से कम नहीं है उनके बड़े भाई और भाभी की जोड़ी, अंदाज देख फैंस रह जाते है दंग

ऐसे में हर मैच के बाद शाहरूख अपने बच्चों के साथ निराश होकर होटल वापस लौटते थे और कमरे में जाकर खूब रोते थे, जो उनके लिए बहुत ही बुरा अनुभव था। लेकिन जब आईपीएल के अगले मैच इंडिया में हुए, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि उस साल आईपीएल की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी।

शाहरुख खान के खुलासे से पहले शायद ही किसी को यह पता था कि खान फैमिली आईपीएल मैच को इतना सीरियस लेती थी कि टीम के हारने पर वह सभी दुखी होकर रोने लगते थे। आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 दिसम्बर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है, जिससे शाहरूख लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेंगे।

Read Also: बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुके हैं अश्निर ग्रोवर, सलमान खान को लेकर कह दी बड़ी बात