Homeबिज़नेसखूब चलन में हैं सस्ती व हल्की-फुल्की इको फ्रेंडली पेपर प्लेट्स, जानिए...

खूब चलन में हैं सस्ती व हल्की-फुल्की इको फ्रेंडली पेपर प्लेट्स, जानिए कैसे बनाई जाती है और कितनी कमाई होती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले बर्थडे पार्टी और विशेष अवसरों में भोजन और नाश्ता परोसने के लिए प्लास्टिक से बनी प्लेट्स का उपयोग किया जाता था, लेकिन आजकल समय के साथ जैसे-जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं, वैसे ही इको फ्रेंडली चीजों के प्रयोग को महत्त्व दिया जा रहा है, जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। अतः आजकल इन प्लास्टिक प्लेट्स के बजाय भोजन और नाश्ता परोसने के लिए रंग बिरंगी पेपर प्लेट्स (Paper Plates) का चलन बढ़ गया है। इसका ज़्यादा इस्तेमाल होने का मुख्य कारण है कि यह बहुत हल्की फुल्की होती है जिसकी वज़ह से आप इसे कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं और साथ ही यह इको फ्रेंडली भी होती हैं यानी इनसे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है। इतना ही नहीं यह काफ़ी सस्ती भी होती है। यही वज़ह है कि इनका उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

यह पेपर प्लेट्स स्टील की ग्लास अथवा सेरेमिक प्लेट्स की अपेक्षा उपयोग करने के लिए कुछ अच्छा ऑप्शन बन गए हैं अतः बाज़ार में इनकी डिमांड भी बहुत बढ़ गई है। यह प्लेट्स आपकी पसंद के अनुसार विभिन्न डिजाइनों तथा विभिन्न रंग और आकार में मिल जाती है। अब पेपर प्लेट्स के इतने फायदे सुनकर आपका भी मन ज़रूर कर रहा होगा कि क्यों ना पेपर प्लेट्स का बिजनेस किया जाए, तो आपको बता दें कि यह बहुत अच्छा आईडिया है और इस व्यवसाय में आप केवल एक बार पैसे लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि पेपर प्लेट व्यवसाय शुरू करने में आपको कितना निवेश करना होगा तथा इसके लिए क्या-क्या ज़रूरी चीजें लेने की आवश्यकता होगी।

पेपर प्लेट व्यवसाय की शुरुआत में आने वाली लागत

इस व्यवसाय के लिए पेपर प्लेट मशीन ही 75 हज़ार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की आती है। इसलिए अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो उसके लिए कहीं अन्य स्थान पर व्यवसाय शुरू करने हेतु भूमि ना लेकर बल्कि अपने घर में ही मशीन लगाकर इस व्यवसाय को शुरू कर लीजिए। जिससे आपका ज़मीन का ख़र्चा बच जाएगा। मशीन की लागत अलावा आपको कच्चे माल, पानी, बिजली, मजदूरी इत्यादि पर भी निवेश करना होगा, जिसके लिए आपको 10 से 15 लाख रुपये तक की ज़रूरत पड़ेगी।

पेपर प्लेट का व्यवसाय शुरु करने के लिए होगी इन चीजों की ज़रूरत Paper Plate Manufacturing Business Setup Process

चाहे आप कोई भी व्यवसाय क्यों ना करें पहले आपको यह निर्धारित करना होता है कि आप व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं अथवा बड़े स्तर पर। छोटे स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए कम निवेश की आवश्यकता होगी लेकिन बड़े स्तर पर अगर व्यवसाय करते हैं तो उसमें निवेश अधिक होगा पर साथ ही मुनाफा भी ज़्यादा होगा। घरेलू व्यवसाय के तौर पर पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको ज़्यादा सामान की आवश्यकता नहीं है लेकिन जब आप यह व्यवसाय बड़े तौर पर कर रहे हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताई गयी चीजों की ज़रूरत होगी-

व्यवसाय के लिए भूमि की आवश्यकता – जब आप निर्धारित करने की आपको किस स्तर पर व्यवसाय शुरू करना है फिर उसके बाद आपको पहला काम यह करना है कि उसके अनुसार ज़मीन का इंतज़ाम करना है। हालांकि इस बिजनेस के लिए आप 100 वर्ग फुट भूमि से भी शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी ज़मीन ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहाँ पर व्यवसाय हेतु ज़रूरी चीजें सरलतापूर्वक प्राप्त हो जाएँ।

कच्चा माल – ज़मीन मिल जाने के बाद अब आपको पेपर प्लेट बनाने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण चीज यानी काग़ज़ की आवश्यकता पड़ेगी। यह काग़ज़ आप सीधे पेपर रोल के रूप में ही लीजिए, क्योंकि पेपर की मैन्युफैक्चरिंग हेतु अधिक संसाधन, पैसे व टाइम की ज़रुरत पड़ती है। आप चाहें तो किसी स्क्रैप शॉप से भी कम मूल्य पर पेपर प्लेट बनाने के लिए पेपर ले सकते हैं। अगर आप 1 क्विंटल पेपर प्लेट बनाते हैं तो उससे आपको आराम से 5-7 हज़ार रुपये का मुनाफा हो जाता है।

पानी की आवश्यकता – पेपर प्लेट व्यवसाय के लिए पानी की भी आवश्यकता होती है, इस बिजनेस के लिए आपको नियमित तौर पर पानी की ज़रूरत पड़ेगी। दरअसल इस बिजनेस द्वारा थोड़ा पानी व्यर्थ भी जाता है।

बिजली की आवश्यकता – पेपर प्लेट बिजनेस के लिए बिजली की भी आवश्यकता पड़ती है। असल में वॉटर पंप और दूसरे बिजली से चलने वाले उपकरणों तथा पेपर मशीन को चलाने के लिए भी बिजली की आवश्यकता होती है। हाँ लेकिन, आपको ध्यान रखना होगा कि बिजली के वॉल्टेज फ्लक्चुऐट ना हों, यानी स्थिरता बनी रहे।

पेपर प्लेट बनाने की मशीन – मार्केट में पेपर प्लेट बनाने की विभिन्न मशीनें उपलब्ध हैं। इस मशीन की क्षमता कितनी है वह उसके मूल्य पर निर्भर करता है। पेपर प्लेट बनाने की मशीनें अलग-अलग डिजाइन तथा गुणवत्ता के अनुसार मिल जाती हैं। आप बड़े स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपको 75 हज़ार रुपये से 5 लाख रुपये तक के मूल्य वाली मशीन की ज़रूरत पड़ेगी और अगर आप कोई सामान्य मशीन लेना चाहते हैं तो उससे आपको एक घंटे में 2 हज़ार बनकर प्राप्त हो जाएंगी। इस प्रकार से अगर आप इस सामान्य मशीन को भी 8 घंटे उपयोग करें तो आप 16 हज़ार प्लेटें भी बना सकते हैं।

वैसे तो मार्केट में आपको सस्ती, महंगी अच्छी क्वालिटी की अथवा सामान्य क्वालिटी की, सभी प्रकार की पेपर प्लेट देखने को मिल जाएंगी, परंतु अगर आप अपने पेपर प्लेट्स अच्छी क्वालिटी के पेपर से बनाएंगे तो आपके ग्राहक भी बढ़ेंगे और भविष्य में आपका उत्पादन और मुनाफा दोनों बढ़ जाएगा।

कारीगरों की आवश्यकता – इस बिजनेस के लिए न्यूनतम दो व्यक्तियों की आवश्यकता तो होती ही है। पहले आपको उन कारीगरों को प्रशिक्षित करना भी होगा ताकि काम में दिक्कत ना आए।

प्रोडक्ट की मार्केटिंग का तरीका

अन्य सभी चीजों के साथ ही आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी बहुत ज़रूरी है ताकि ग्राहकों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके। अपने प्रोडक्ट को मार्केट में भेजने के लिए कि आपको उन स्थानीय विक्रेताओं, दुकानदारों तथा थोक व्यापारियों से संपर्क करना होगा, जो पेपर प्लेट्स जैसी चीजें बेचा करते हैं। इस तरह से आपको अपने उत्पाद की अच्छी क़ीमत मिल जाएगी।

बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना भी है ज़रूरी

जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करें तो उसका रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ज़रूरी होता है। रजिस्ट्रेशन करवाने से आपके बिजनेस को स्थिरता मिलती है, साथ ही आपके निवेशक व ग्राहक आपके प्रोडक्ट और कम्पनी पर ज़्यादा भरोसा कर पाते हैं। अतः अपने बिजनेस से सम्बंधित सारे ज़रूरी काम जैसे कि टेक्सेशन, ज़रूरी परमिशन लेना इत्यादि पूरे करें और बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाकर लाइसेंस अवश्य बनवा लें।

पेपर प्लेट बनाने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो देखें

कितना मुनाफा होगा? Paper Plate Manufacturing Business Setup Process

जाहिर-सी बात है कोई भी व्यवस्था मुनाफे के लिए ही किया जाता है। भले ही आप को इस व्यवसाय में निवेश थोड़ा ज़्यादा करना पड़े लेकिन आपको फायदा भी अच्छा मिलेगा। इसकी ख़ास वज़ह यह है कि इस व्यवसाय में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बहुत सस्ता आता है और सिर्फ़ 1 किलो काग़ज़ से ही बहुत सारी प्लेटें बन जाती हैं। फिर अगर आप रोजाना 10 से 50 हज़ार प्लेटें भी बेच देते हैं तो आपकी अच्छी कमाई हो जाती है।

आपको कितना मुनाफा होगा यह है आपकी मैन्यूफैक्चरिंग के साथ ही मार्केट नेटवर्क पर भी निर्धारित होता है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को विस्तृत नेटवर्क बना कर बेचेंगे, तो आपको अच्छा मूल्य प्राप्त हो जाएगा। आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपकी पेपर प्लेट की गुणवत्ता अच्छी हो तभी आपको उनकी क़ीमत अच्छी मिलेगी वरना क्वालिटी अच्छी ना होने की वज़ह से मार्केट में आपकी कंपनी जड़े नहीं जमा पाएगी।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular