सोशल मीडिया पर अक्सर कई व्हाट्सएप चैट या किसी कमेंट के स्क्रीनशॉट वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस समय पिता और बेटे के बीच होने वाली एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से लोगों के बीच में वायरल हो रहा है। लोग इस व्हाट्सएप चैट को पढ़कर हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं।
बेटे ने अपने पिता से यह उम्मीद भी नहीं की होगी कि वे इस प्रकार का रिप्लाई कर देंगे। उन्होंने यह रिप्लाई अपने बेटे की एक गलती पर दिया था। वायरल हो रहा व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट एक फैमिली ग्रुप का है।
दरअसल, बेटे ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी के आर्डर में कुछ गलती कर दी थी, जिसकी वजह से पिता ने उसे ऐसा रिप्लाई किया, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। हुआ कुछ यूँ कि बेटे ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था, जिसमें उसने गलती से दूसरा एड्रेस दे दिया। इसकी वजह से ऑर्डर किया गया खाना कहीं दूसरे जगह पहुंच गया। इसके बाद उसने ऑर्डर कैंसिल करके कंपनी से अपना रिफंड भी ले लिया। फिर बेटे ने फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर इस सारी घटना का जिक्र किया। इसके बाद उसके पिता ने जो रिप्लाई किया वह अब तेजी से वायरल हो रहा है।
खाना था Rosted Chicken लेकिन…
जीतू गलानी (@JituGalani5) नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा की, “भुना हुआ चिकन खाना था, लेकिन मजाक बन गया।”
उनके द्वारा ट्वीट किए गए इस स्क्रीनशॉट को लगभग 4000 लाइक मिलने के अलावा इसके 500 रिट्वीट भी हो चुके हैं। यूजर्स ने कमेंट्स की तो जैसे झड़ी ही लगा दी है। इनमें से किसी ने लिखा है कि, “पापा ने सच लिख दिया।”
आखिर क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि वायरल हो यह रहा स्क्रीनशॉट एक फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप का है। इसमें दिखाई दे रहा है कि बेटे ने चैट में लिखा कि, “Swiggy से रिफंड मिल गया, गलत जगह आर्डर हो गया था।” इस मैसेज का रिप्लाई करते हुए उसके पापा कहा की “तू भी गलती से ही ऑर्डर हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला?” फैमिली ग्रुप में मौजूद उस बेटे की मां ने इन दोनों की बातों को पढ़कर हंसी वाली इमोजी शेयर कर दी।
ट्विटर यूज़र्स द्वारा मिली ऐसी प्रतिक्रियाएँ:
वही टि्वटर यूजर्स इस स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे चैट को पढ़कर काफी मजे ले रहे हैं। कोई अंकल के स्वैग को धांसू बता रहा है तो, कोई कह रहा है कि, “बाप से पंगा नहीं लेते समझे।”