Oppo Reno 10 5G Series : आज के आधुनिक युग में हर किसी के लिए स्मार्ट फोन जरूरी हो गया है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग फोटोज़ और वीडियोज़ कैप्चर करने के लिए करते हैं। ऐसे में अगर आप भी फोटोग्राफी की मकसद को पूरा करने के लिए स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Oppo Reno 10 5G Series बेहतरीन साबित होगी।
इस सीरीज के तहत ओप्पो Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro Plus तीन अलग-अलग हैंडसेट्स को लॉन्च कर सकता है, जिन्हें आज दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इस तीनों स्मार्ट फोन्स में काफी बेहतरीन फीचर्स हैं, लेकिन इनका मैन फोक्स कैमरा है।
Read Also: OnePlus के इस नए स्मार्टफोन में 2 डिस्प्ले के साथ मिलेंगे 2 सेल्फी कैमरा, जानिए डिटेल्स
ऐसे में Oppo Reno 10 में 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है, जिसमें कैमरे का डिजाइन और आकार बहुत ही पतला है। इस स्मार्ट फोन को पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 100 वॉट का सुपर फ्लैस चार्जर मिलता है जो फोन को सिर्फ 27 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।
Just one day to go for the launch of the all-new Portrait Expert #OPPOReno10Series.
— OPPO India (@OPPOIndia) July 9, 2023
Stay tuned.
Launching on 10th July, 12 PM IST. pic.twitter.com/QW5YBXyBZl
वहीं Reno 10 Pro को आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे दो कलर ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा, जिसमें सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं Reno 10 Pro Plus में भी फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरा दिया गया है, जिसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।\