OnePlus 10 Pro: गैजेट्स लवर और स्मार्टफोन के अपडेटेड वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए वनप्लस (OnePlus) ले कर आ रहा ख़ुशख़बरी। जी हां, जल्द ही लांच होने वाला है वनप्लस का मच अवेटेड लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन। वनप्लस के लेटेस्ट वर्जन OnePlus 10 Pro को 31 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट कर इस मोस्ट अवेटेड लॉन्च इवेंट के बारे में बताया।
OnePlus 10 Pro को भारत में 31 मार्च शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED DISPLAY) और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट की सुविधा होगी। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी फोन के साथ वनप्लस बड्स प्रो सिल्वर एडिशन और बुलेट्स वायरलेस Z2 को भी लॉन्च करेगी। वनप्लस 10 प्रो को भारत में अमेज़न के माध्यम से लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस 10 प्रो पेज का कहना है कि इस फ़ोन में यूज़र्स को हैसलब्लैड ब्रांडिंग, फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है।
One budding entrepreneur. Five titans of industry. Half an hour to seal the deal. How will it play out? Watch the #OnePlus10Pro launch event on 31st March, 7:30PM IST pic.twitter.com/UGc0cdP939
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 24, 2022
OnePlus 10 Pro के इस वर्जन की क्या है ख़ास बात
वनप्लस के इस अपकमिंग मॉडल OnePlus 10 Pro में यूज़र्स को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम मिलने वाला है। यह आउट ऑफ द बॉक्स ColorOS 12.1 पर बेस्ड Android 12 पर चलेगा। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट आपको मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी उपलब्ध है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का
अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वनप्लस 10 प्रो में आपको 80W फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इस फ़ोन की कलर वराइटी की बात करें तो भारत के लिए वॉल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फ़ॉरेस्ट कलर वेरिएंट की पुष्टि कंपनी ने पहले ही कर दी है।
क्या हो सकती है OnePlus 10 Pro की कीमत
वनप्लस का ये लेटेस्ट मॉडल वनप्लस 10 प्रो शायद 50 हज़ार से अधिक प्रीमियम सेगमेंट में उतरने जा रहा है, लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या यह ब्रांड 8GB मॉडल भी लाने का इरादा रखता है या नहीं। यह मुश्किल लगता है क्योंकि यह अन्य फोन जैसे की OnePlus 9RT 5G और अन्य 9 सीरीज के डिवाइसेस को मार देगा।
नया स्मार्ट टीवी भी लॉन्च कर सकता है OnePlus
वनप्लस के ब्रांड को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि वनप्लस एक नया स्मार्ट टीवी भी बाज़ार में पेश कर सकता है। इस टीवी को इसके हाल ही में लॉन्च किए गए Y1S का एक्सटेंशन बताया जा रहा है। हो सकता है कि नए स्मार्ट टीवी को Y1S Pro के नाम से जाना जाए।
ये भी पढ़ें – मैदानों में 25 फीसदी दर्शकों के साथ IPL करेगा अपने फैंस का स्वागत, जानिए टिकट कीमत और कैसे करें बुकिंग