Cooler Tips : इन दिनों देश के कई राज्यों में चिपचिपी गर्मी पड़ रही है, जिसके सामने कूलर की हवा भी फेल हो जाती है। वहीं अगर कूलर थोड़ा-सा पुराना हो, तो उसकी हवा महसूस तक नहीं होती है और इस वजह से कई लोग पुराने कूलर को कबाड़ समझ कर बेच देते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो एक छोटा-सा जुगाड़ करके पुराने कूलर को नया बना सकते हैं।
इसके अलावा आपको एक छोटा-सा डिवाइस खरीदना होगा, जिसका नाम Stookin 9V DC Submersible Pump Motor है। यह डिवाइस ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आसानी से उपलब्ध है, जिसकी असल कीमत 999 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर 45 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिसके बाद इस मोटर को सिर्फ 554 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह डिवाइस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक हॉबी किट है, जो पानी को ब्लॉक और उसे ठंडा करने का काम करता है। इस किट को वाटर ब्लॉकिंग डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें एलीमुनियम से बनी एक मोटर लगी होती है। इस मोटर को कूलर के अंदर फिट किया जाता है, जो टैंक में मौजूद पानी को ठंडा करने का काम करती है। ऐसे में ठंडा पानी जब घास के संपर्क में आता हो, तो कूलर ऑटोमेटिक तरीके से ठंडी हवा फेंकने लगता है।
आपको बता दें कि इस डिवाइस की मदद से किसी भी तरह के पानी को ठंडा किया जा सकता है, फिर चाहे वह पानी बाल्टी में भरा हो या फिर टंकी में। हालांकि टंकी और बाल्टी के पानी को ठंडा करने के लिए अलग-अलग कैपेसिटी वाली मोटर की जरूरत होगी, लेकिन इसका काम पानी को ब्लॉक करके उसे ठंडा करना होता है और इसकी वजह से पुराना कूलर भी ठंडी व तेज हवा देने लगता है।