Homeबिज़नेसअब बिना LPG Cylinder के फ्री में बनेगा खाना, सरकार ने ढूंढ...

अब बिना LPG Cylinder के फ्री में बनेगा खाना, सरकार ने ढूंढ निकला नया तरीका, बचेंगे हजारों रूपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Surya Nutan Solar Stove: आज के महंगाई भरे दौर में घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जबकि रसोई गैस (LPG Gas) की बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी परेशान हो चुका है। ऐसे में अगर आप खाना पकाने का कोई आसान और सस्ता विकल्प तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

दरअसल देश भर में बढ़ती रसोई गैस (Gas Cylinder) की कीमतों को ध्यान रखते हुए एलपीजी मुक्त (Free LPG Gas) खाना पकाने की मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत आप आने वाले समय में बिना किसी झंझट के खाना पका सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक सोलर स्टोव की जरूरत पड़ेगी, जिसे सरकार द्वारा आम नागरिकों को मुहैया करवाया जाएगा।

Surya Nutan Solar Stove खाना पकाना होगा बिल्कुल फ्री

यह सोलर स्टोव भारत की तेल कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए एलपीजी गैस या सिलेंडर की जरूरत नहीं होती है। इस स्टोव को सूर्य नूतन (Surya Nutan Solar Stove) नाम दिया गया है, जिसे फरीदाबाद में स्थित इंडियन ऑयल के अनुसंधान एंव विकास केंद्र (Indian Oil Corporation) ने तैयार किया है।

Read Also: Village Business Idea: गाँव में रहते हुए शुरू कर सकते हैं ये 5 बिजनेस, हर महीने होगी जबरदस्त कमाई

इस सोलर स्टोव की शुरुआती कीमत 12,000 रुपए है, जबकि इसके सबसे टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपए के आसपास बताई जा रही है। इस सूर्य नूतन स्टोव (Surya Nutan Solar Stove) को खरीदने के लिए सिर्फ एक बार पैसा खर्च करना पड़ेगा, जिसके बाद आप सालों साल तक बिना रसोई गैस के अपना मनपसंद खाना पका सकते हैं।

दरअसल यह सोलर स्टोव (Surya Nutan Solar Stove) सूर्य की रोशनी को ऊर्जा में बदलता है और उसे एक बैटरी में सेव कर देता है, जिसकी वजह से इस चूल्हे का इस्तेमाल दिन के अलावा रात के समय भी आसानी से किया जा सकता है। इस सोलर चूल्हे को धूप में रखने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इससे एक तार लगी होती है जो सीधा सोलर प्लेट से कनेक्ट होती है।


ऐसे में उस केबल की मदद से सोलर प्लेट में बनने वाली ऊर्जा चूल्हे तक ट्रांसफर हो जाती है, जबकि बाकी एनर्जी स्टोर हो जाती है। इस सूर्य नूतन सोलर चूल्हे को खरीदने के लिए आप इंडियन ऑयल की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जहाँ इस स्कीम से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है।

आपको बता दें कि पूरे देश में रसोई गैस की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है, जिसकी वजह से आम लोगों को एक सिलेंडर खरीदने के लिए 1,100 से लेकर 1,300 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में सूर्य नूतन चूल्हे (Surya Nutan Solar Stove) का इस्तेमाल करने से न सिर्फ खाना पकाना आसान होगा, बल्कि आपको हर महीने रसोई गैस भरवाने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

Most Popular