Nothing Phone (2) Launch Date: भारत में स्मार्ट फोन्स को लेकर हमेशा कंप्टीशन की स्थिति बनी रहती है, जिसके तहत नथिंग फोन (2) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को 11 जुलाई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ब्रिकी के लिए उतारा जाएगा, जिसके लुक्स और फीचर्स को लेकर पहले से ही खबरें लीक हो गई है।
भारत में Nothing Phone (2) को फ्लिपकार्ट के जरिए घर बैठे खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में यह स्मार्ट फोन OnePlus और Google Pixel 7A के लिए मुश्किल बन सकता है, जिनका फिलहाल भारतीय बाज़ार में दबदबा है।
Read Also: iPhone को टक्कर देने के लिए आ रहा है वनप्लस का Nord 3, कैमरा की क्वालिटी के आगे फेल है DSLR
Nothing Phone 2 Features
Nothing Phone (2) के डिजाइन की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच की दमदार स्क्रिन मिलेगी, जबकि इस स्मार्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 4,700 mAh की बैटरी मौजूद है, जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है और लंबे समय तक टिकाऊ है।
इसके अलावा Nothing Phone (2) में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि इसका फ्रंट कैमरा भी बेहतरीन क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के मकसद से तैयार किया गया है। यह स्मार्ट फोन 5जी नेटवर्क की कनेक्टविटी के साथ आता है, जिसमें ब्लूटूथ, -सी टाइप चार्जिंग पोर्ट और हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।