Homeटेक & ऑटोमार्केट में धुआं उठा देगी 1200CC की यह मोटरसाइकिल, कीमत में फॉर्च्यूनर...

मार्केट में धुआं उठा देगी 1200CC की यह मोटरसाइकिल, कीमत में फॉर्च्यूनर के बराबर, जानें क्या है खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Norton V4CR Sports Bike: ब्रिटिश की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Norton ने हाल ही में एक सबसे पावरफुल स्पोर्ट बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है जी हाँ, हम Norton V4CR बाइक के बारे में बात कर रहे हैं। जो आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी हुई है।

इस बाइक को फिलहाल कंपनी 200 यूनिट्स में ही मैन्युफैक्चर करने वाली है हालांकि, जब से इस बाइक को लांच किया गया है। तब से इसकी हर तरफ चर्चा की जा रही है। इस लेख में हम आपको इसी बाइक के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो चलिए देर न करते हुए जान लेते हैं।

बता दें Norton दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। इसका भारतीय मूल की कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Moter) ने साल 2020 में अधिग्रहण कर लिया था वहीं अधिग्रहण के बाद इन दोनों कंपनियों की यह पहली बाइक है। Norton V4CR को फिलहाल ब्रिटिश मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह बाइक कंपनी के विगत मॉडल V4SV पर ही आधारित है।

Norton V4CR का दमदार इंजन

इस बाइक में 1200 सीसी का दमदार इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 185 बीएचपी के साथ 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस मोटरसाइकिल को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी दमदार शक्ति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं। भारतीय मार्केट में बेची जाने वाली टाटा सफारी और महिंद्रा स्कार्पियो जैसी गाड़ियों में जो इंजन प्रदान किया जाता है। वही इंजन लगभग इस बाइक में भी दिया गया है।

Read Also: टाटा बना रही है एक बेहतरीन स्टाइलिश Electric Car, हॉलीवुड में इस्तेमाल होती है ऐसी कारें

Norton V4CR के फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए हैं। जो भारतीय मार्केट में मौजूद लाखों रुपए की बाइक्स में नहीं मिलते हैं। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह मोटरसाइकिल हैंडमेड एलुमिनियम फ्रेम, टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट और कैफे रेसर की सुविधा के साथ आती है। इसमें नीचे चौड़े टायर दिए गए हैं।

इसके अलावा Norton V4CR बाइक में लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रेक्शन कंट्रोल और 3 इंजन विकल्प भी दिए गए हैं। इसमें लेस इग्निशन और 6 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। कंपनी का कहना है इसमें पावरफुल एग्जास्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो शानदार साउंड उत्पन्न निकाल कर दे देता है।

3 साल की मेहनत है Norton V4CR

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस मोटरसाइकिल पर विगत 3 वर्षों से काम कर रही थी और अब आकर यह बाइक तैयार हुई है। खैर, देखने वाली बात होगी कंपनी की यह बाइक लोगों को इस कदर पसंद आती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular