Homeटेक & ऑटोNokia लाया 2 शानदार फीचर फोन, बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI Payment,...

Nokia लाया 2 शानदार फीचर फोन, बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI Payment, कीमत सिर्फ 1299 से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nokia 105 (2023), Nokia 106 4G: नोकिया एक बहुत ही पुरानी और विश्वसनीय मोबाइल निर्माता कंपनी है, जो स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन की नई रेंज भी लॉन्च करती रहती है। हाल ही में Nokia ने दो फीचर फोन को मार्केट में उतारा है, जिसमें Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G का नाम शामिल है।

नोकिया के इन दोनों ही फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें डिजिटल लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G गाँव और कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकते हैं।

Nokia 105 (2023) Nokia 106 4G Price

ऐसे में Nokia 105 (2023) की कीमत 1,299 रुपए रखी गई है, जिसमें सियान, चारकोल और रेड टेराकोटा जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं Nokia 106 4G की कीमत 2,199 रुपए है, जिसमें ब्लू और चारकोल जैसे दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इन दोनों की फीचर फोन्स में 123PAY के जरिए डिजिटल पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है।

Read Also: Infinix ने लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला धाकड़ स्मार्टफोन, 8 GB रैम के और दमदार बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Nokia 105 (2023) Nokia 106 4G Features

Nokia 105 (2023) में 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1,000 mAh की दमदार और लॉग्न लास्टिंग बैटरी मौजूद है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने की स्थिति में 22 दिनों तक स्टैंडबाय पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि इसमें वायरलेस एफएम रेडियो और माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।

वहीं अगर बात Nokia 106 4G Features फीचर फोन की करें, तो इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है और फोन में 4G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है। नोकिया 106 में 1,450 mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे फुल चार्ज करने पर 1 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में भी वायरलेस एफएम रेडियो और माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular