नोकिया एक ऐसी कंपनी है, जो स्मार्टफोन के साथ नॉर्मल फीचर फोन को बाज़ार में लॉन्च करती रहती है। इससे उन लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत होती है, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं और कम खर्च में फीचर फोन का यूज करते हैं।
नोकिया ने हाल ही में दो फीचर फोन को बाज़ार में लॉन्च किया है, जिसमें Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G का नाम शामिल है। इन दोनों ही मोबाइल फोन में दमदार बैटरी के साथ डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलती है, जिससे ग्राहक को काफी सुविधा हो सकती है।
Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G के फीचर्स
Nokia 105 (2023) में 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसमें 1,000 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। इस फोन में बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए 123PAY का इस्तेमाल करना होगा। वहीं अगर नोकिया 105 की कीमत की बात करें, तो इसे खरीदने के लिए आपको 1,299 रुपए खर्च करने होंगे।
इसी प्रकार Nokia 106 4G में भी 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसमें 1,450 mAh की धांसू बैटरी दी गई है। ऐसे में मोबाइल फोन को 1 बार चार्ज करने के बाद 10 से 15 दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है, जो उन इलाकों के लिए काफी किफायती है जहाँ लाइट की समस्या रहती है।
Nokia 106 4G Price
वहीं अगर Nokia 106 4G की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इसका प्राइज 2,199 रुपए रखा है। यह मोबाइल फोन चारकोल, सियान और लाल जैसे कलर ऑप्शन में मौजूद है, जबकि दोनों ही फोन्स में मॉडल वायर्ड और वायरलेस मोड दिया गया है। इन फीचर फोन्स में वायरलेस रेडियो एफएम की सुविधा है, जबकि ग्राहक के पास वॉयस रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मौजूद होगा।