New Traffic Rules for Helmet: ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों के लिए अनकों तरह के ट्रैफिक रुल्स बनाए गए हैं लेकिन इसके बाद भी लोग इन नियमों को ताक पर रख देते हैं। हालांकि अब आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है क्युंकि अब ट्रैफिक पुलिस हेलमेट पहनने के बाद भी खूब चालान काट रही है।
दरअसल, ये नियम तो पहले से ही चलन में है अगर आप हेलमेट नहीं पहनेगे तो चालान काटा जाएगा लेकिन अब गलत तरीके से हेलमेट पहनने वालों का चालान काटा जाएगा। इसके लिए नया नियम आ चुका है। गलत तरीके से हेलमेट लगाने पर आपका 1000 से लेकर 2000 रुपये तक चालान कट सकता है।
इस तरह पहने हेलमेट
हेलमेट दो पहिया वाहन चलाते समय बेहद जरूरी होता है लेकिन अधिकतर लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं और लगाते भी हैं तो सही से नहीं लगाते हैं। अगर आपको चालान से बचना है तो आपके पास स्ट्रैप वाला हेलमेट होना चाहिए बहुत से लोग हेलमेट लगा लेते हैं लेकिन स्ट्रेप लगाना भूल जाते हैं जबकि यही चालान का कारण बन सकता है। आपके हेलमेट में चटकनी यानी लॉक भी होना चाहिए नहीं तो चालान किया जा सकता है।
2000 रुपये का कट सकता है चालान
हाल ही में भारत सरकार के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में चेंज कर दिया गया है। इसमें दो पहिया वाहन चलाने वालों पर अब सही से हेलमेट नहीं लगाने पर भी चालान किया जाएगा। वहीं बाइक सवार ने जो हेलमेट पहना हुआ है अगर वह लॉक नहीं है तो भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है। किसी भी तरह की गुजाइंश पुलिस के द्वारा इस मामले में नहीं की जाएगी।
हेलमेट पर ISI Mark होना है जरूरी
आपके हेलमेट पर अगर आईएसआई चिह्न (ISI Mark) यानी भारतीय मानक ब्यूरो का चिह्न होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में भी आपका चालान किया जा सकता है। इससे बचने के लिए हमेशा जब भी हेलमेट खरीदें तो ये हॉलमार्क जरूर देख लें।