Neckband Fan: गर्मी के सीजन में खाना पकाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्योंकि पंखे की हवा से थोड़ी-सी देर दूर होने पर पसीना की नदियाँ बहने लगती है। ऐसे में हर महिला या खाना पकाने वाले व्यक्ति को यह महसूस होता है कि काश कीचन में छोटा-सा पंखा इंस्टॉल कर सकते।
अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं, तो आपकी परेशानी का हल मिल चुका है। अमेजॉन पर एक बहुत ही प्यार और छोटा-सा रीचार्जेबल फैन धड़ल्ले से बिक रहा है, जिसे आप नेकबैंड की तरह गर्दन पर पहन कर सकते हैं और खाना पकाते वक्त ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।
Mini Neckband Fan से दूर भगाएँ गर्मी
इस Neckband Fan का नाम VERVENIX Hand Free Fan है, जिसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं। वैसे तो इस पंखे की असल कीमत 999 रुपए है, लेकिन डील ऑफ डे के तहत आप मिनी फैन को सिर्फ 400 रुपए की कीमत पर खरीद सकते है, जिसे यूएसबी केबल की मदद से आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
Read Also: AC और Cooler की छुट्टी कर देगी ये जादुई चादर, बेड पर बिछाते महसूस होगी कश्मीर जैसी ठंडक, जानिए कीमत
यह Neckband Fan ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और व्हाइट समेत कई कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसे गले में आसानी से पहना जा सकता है। इस पंखे के फैन मुंह की तरह होते हैं, लिहाजा जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे आपके फेस पर ठंडी हवा आने लगेगी। इस फैन को पहनकर आप न सिर्फ खाना पका सकते हैं, बल्कि घर की साफ सफाई और ट्रैवल भी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इस मिनी फैन के पंखों को 360 डिग्री के एंगल में रोटेट किया जा सकता है, जिसकी वजह से आप अपनी सुविधा के हिसाब से पंखे की हवा का आनंद उठा सकते हैं। इसके हैंडल स्किन फ्रेंडली हैं, लिहाजा इसे पहनने से आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा।
इस Neckband Fan का वजन भी काफी कम है, जिसकी वजह से इसे पहनने पर आपकी गर्दन को वजन का एहसास नहीं होगा और आप आराम से उसे पूरे दिन पहन सकते हैं। आप पंखे की स्पीड को खुद सेट कर सकते हैं, जबकि इन फैन को एक बार चार्ज करने पर लगभग 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।