myScheme Government Portal: भारत में केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर विभिन्न योजनाओं (Government Schemes) की शुरुआत करती हैं, जिससे आम नागरिकों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुविधा प्राप्त होती है। लेकिन कई लोग इन योजना के बारे में समय रहते जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें योजना से जुड़े लाभ नहीं मिल पाते हैं।
ऐसे में सरकार ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक वेब पोर्टल की शुरुआत की है, जिसमें शिक्षा और रोजगार से सम्बंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी समय रहते प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आपको सिर्फ स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी और आप घर बैठे सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
myScheme वेबसाइट पर करें लॉग इन
इस सरकारी पोर्टल को myScheme नाम (www.myscheme.gov.in) दिया गया है, जहाँ सिर्फ भारतीय नागरिकों को विजिट करने की अनुमति है। इस वेबसाइट पर आपको केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लॉन्च की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी, जिसके लिए आपको अलग से सरकारी दफ्तर या बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Read Also: Passion Plus या Passion XTEC? कौन सी बाइक खरीदना रहेगा सही, यहां समझें
इतना ही नहीं myScheme वेबसाइट पर नागरिक अपनी मनपसंद योजना का चुनाव करके उसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं, जिसके तहत पोर्टल पर मौजूद फॉर्म को भरना होता है। इस वेबसाइट पर एग्रीकल्चर से लेकर गाँव कस्बों, शिक्षा, रोजगार, इंश्योरेंस, हेल्थ और बिजनेस से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध है, जबकि इसमें नई योजनाओं से जुड़ा अपडेट भी मिलता रहता है।