Mukesh Ambani Buy Most Expensive House In Dubai In Hindi: फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10वें और भारत के 2रे सबसे अमीर शख़्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में एक बड़ी हाउस डील की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने दुबई के पाम जुमेराह बीच में 80 मिलियन डॉलर यानि भारतीय चलन में करीब-करीब 640 करोड़ रुपये की क़ीमत का एक आलीशान विला ख़रीदा है। इस डील के बाद मुकेश अंबानी दुबई में अब तक के सबसे बड़ी निवासी संपत्ति ख़रीदने वाले शख़्स बन गए।
दुबई में ख़रीदा आलीशान विला
पूरी दुनिया में मुकेश अंबानी को उनके लग्ज़री लाइफ़ स्टाइल और दमदार बिजनेस आईडियाज़ के लिए जाना जाता है। ‘हॉउस एंटीलिया’ से लेकर ‘जिओ’ इस बात के जीते-जागते उदाहरण हैं। मुकेश अंबानी को जैसे महंगी लग्ज़री कारों का शौक़ है, ठीक उसी तरह वो आलीशान बंगलो ख़रीदने के भी शौक़ीन है। इसीलिए, मुकेश अंबानी के भारत समेत विदेश में आलीशान घर हैं।
लाइवमिंट रिपोर्ट की माने, तो हाल ही में मुकेश अंबानी ने दुबई के सबसे महंगी जगहों में से एक पाम जुमेराह बीच में 640 करोड़ रुपये (80 मिलियन डॉलर) का एक आलीशान विला ख़रीदा ह। रिपोर्ट में बताया है कि मुकेश अंबानी ने इस संपत्ति को इस साल की शुरुआत में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए ख़रीदा है।
इसे भी पढ़ें: नीता अंबानी के स्कूल में पढ़ते हैं इन बॉलीवुड स्टार के बच्चे, जानिए कितनी होती है फीस
दुबई का सबसे महंगे घरों में से एक है Mukesh Ambani का घर
मुकेश अंबानी ने दुबई का प्रसिद्ध ‘पाम जुमेराह बीच’ में आलीशान विला ख़रीदने के साथ ही अब वे ‘किंग खान’ याने शाहरुख ख़ान के पडोसी बन गये है। दुबई के पाम जुमेराह आइलैंड्स पर दुनिया के कई मशहूर सेलेब्रिटी के बंगले हैं। मुकेश अंबानी ने ख़रीदे इस विला की बात करें, तो इसमें 10 बेड रूम, 1 निजी स्पा, आउटडोर और इनडोर के साथ-साथ 1 स्विमिंग पूल है।
इसे भी पढ़ें: कीमत राय वो स्कूल टीचर जिसने मंदी से जूझ रहे कंपनी को ख़रीद कर बनाया अरबों का ब्रांड, नाम रखा ‘Havells‘
कुछ इस तरह का है ये आलीशान महल
दुबई का फ़ेमस ‘पाम जुमेराह आइलैंड्स’ एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका निर्माण 2001 में शुरू हुआ था। 2007 के आस-पास लोगों ने इस आइलैंड्स पर रहना शुरू किया था। दुबई से सटे समंदर के बीचों-बीच बने पाम जुमेराह आइलैंड्स पर कई शानदार क्लब, लग्ज़री होटल, रेस्टोरेंट्स, स्पा और शानदार अपार्टमेंट टावर बने हैं। वहीं, दुबई का मशहूर प्रॉपर्टी मार्केट अर्थव्यवस्था में जबरदस्त योगदान देता है।
पिछले साल 2021 में मुकेश अंबानी ने यूनाइटेड किंगडम में भी एक आलीशान महल ख़रीदा था। तब यू.के. का प्रसिद्ध स्टोक पार्क लिमिटेड को ख़रीदने के लिए उन्होंने 632 करोड़ रुपये (79 मिलियन डॉलर) ख़र्च किए थे। जॉर्जियाई-युग की इस हवेली को मुकेश अंबानी ने उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए ख़रीदा है।
इसे भी पढ़ें: इस छोटे से डिवाइस के जरिए घंटों तक भाषण देते हैं PM मोदी, लोग देख भी नहीं पाते इसे