Motorola Razr 40 Series: भारत में इन दिनों फोल्डेबल मोबाइल फोन्स का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है, जिसके तहत विभिन्न कंपनियाँ इस मॉडल में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। अब इस लिस्ट में मोटोरोला का नाम भी शामिल हो चुका है, जिसने हाल ही में Motorola Razr 40 Series को मार्केट में उतारा है।
Motorola Razr 40 Series के तहत 2 नए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्ट फोन्स को लॉन्च किया गया है, जिन्हें Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra का नाम दिया गया है। इस Motorola Razr 40 Series के दोनों स्मार्ट फोन्स को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, जिसका लुक और फीचर काफी बेहतरीन लगते हैं।
Motorola Razr 40 Features
Motorola Razr 40 स्मार्टफोन में 6.9 इंच की फुल एचडी मैन डिस्प्ले मिलती है, जबकि फोन को फोल्ड करने पर स्क्रीन का साइज 1.5 इंच हो जाता है। मोटोरोला रेजर 40 में 4,200 mAh की बैटरी मिलती है, जो 30 वॉट के वायर्ड और 8 वॉट के वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Read Also: Nothing Phone 2 का डिजाइन और डिस्प्ले साइज हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च होगा ये दमदार स्मार्टफोन
Motorola Razr 40 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 12 मेगापिक्सल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए मोटोरोला रेजर 40 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इस मोबाइल फोन में 12 GB रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Motorola Razr 40 Price
Motorola Razr 40 Series को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8 GB रैम 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 46, 000 रुपए रखी गई है। वहीं 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 49,000 रुपए, जबकि 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 54,500 रुपए है।
Motorola Razr 40 Ultra Features
Motorola Razr 40 Ultra स्मार्ट फोन 6.9 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलती है, जिसमें सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज 3.6 इंच है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 3,800 mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33 वॉट वायर्ड और 5 वॉट के वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
Read Also: सबकी खटिया खड़ी करने आ गया Nokia का यह Flip Phone, फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला
इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा लेंस मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इसमें 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।
Motorola Razr 40 Ultra Price
Motorola Razr 40 Ultra को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत 66,000 रुपए रखी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 74,200 रुपए है। यह स्मार्ट फोन ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू और मैजेंट कलर ऑप्शन के साथ आता है।