Motorola Razr 40 Series Launch : हाल ही में मोटोरोला कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स को बाज़ार में लॉन्च किया है, जो कि फोल्डेबल फोन सीरीज है। इस सीरीज को मोटोरोला रेजर 40 नाम दिया गया है, जिसके तहत रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा को बाज़ार में खरीदारी के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
मोटोरोला का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है, जिनके फोल्ड फोन पहले से ही बाज़ार में उपलब्ध हैं। ऐसे में मोटोरोला ने भारतीय बाज़ार में पकड़ बनाने के लिए अमेजॉन का सहारा लिया है।
Motorola Razr 40 Series Price
इस ई कॉमर्स वेबसाइट पर आगामी 15 जुलाई से मोटोरोला रेजर 40 सीरीज की बिक्री शुरू हो जाएगी, जिसके तहत रेजर 40 की कीमत 59,999 रुपए रखी गई है और रेजर 40 अल्ट्रा 89,999 रुपए की कीमत पर मिलेगा। यह दोनों ही स्मार्ट फोन्स अपने प्राइज के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स से लेस हैं और अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।
Motorola Razr 40 Series Features
मोटोरोला रेजर 40 में 1.5 इंच की बाहरी स्क्रिन मिलती है, जबकि इसका मैन डिस्प्ले 6.9 इंच का होगा। इस स्मार्ट फोन में 8 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इसमें 4,200 mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
वहीं अगर मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की बात करें, तो इसमें 3.6 इंच की बाहरी स्क्रीन दी गई है जबकि मैन स्क्रीन 6.9 इंच की है। इस स्मार्ट फोन में 3,800 mAh की बैटरी मिलती है, जबकि इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। रेजर 40 अल्ट्रा में 8 GB रैम के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जबकि इस फोन नें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Read Also: सिर्फ 99 रुपए खर्च करने से वाटरप्रूफ बन जाएगा आपका मोबाइल फोन, नहीं सताएगी बारिश की टेंशन