Homeटेक & ऑटोदेश में पहली बार होगी धमाकेदार MotoGP Race, जानें टिकट का प्राइस...

देश में पहली बार होगी धमाकेदार MotoGP Race, जानें टिकट का प्राइस और बुकिंग प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MotoGP Race 2023: हमारे देश में पहली बार MotoGP Race का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) को चुना गया है। इस रेस ट्रैक की लंबाई 5 किलोमीटर है, जिसमें कुल 16 टर्न यानी कोने हैं। ऐसे में इस ट्रैक पर 22 से 24 सितंबर 2023 के बीच रेस हो सकती है, जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

MotoGP Race Greater Noida

अगर आप इस बाइक रेस को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तो इसके लिए बुक माय शो (BookMyShow) से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए बीते 24 जून से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है, जिसके तहत कुल 11 तरह की टिकट जारी की गई है जिसमें ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार बुकिंग करवा सकता है।

Read Also: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 650 सीसी की बाइक, धांसू लुक के साथ मिलेगा यह शानदार फीचर्स

MotoGP Race में प्लेटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स वाली सीट की टिकट की कीमत 40 हजार रुपए रखी गई है, जबकि मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकट की कीमत 20 से 30 हजार रुपए के बीच है। वहीं इस रेस की सबसे सस्ती टिकट की कीमत 8, 00 रुपए है, जिसमें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट शामिल नहीं होगा।

अगर आप इस MotoGP Race के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल फोन में बुक माय शो (BookMyShow) ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप की होम स्क्रीन पर ही रेस के लिए टिकट बुकिंग का ऑप्शन मौजूद है, वहीं अगर आप चाहे तो बुक माय शो (BookMyShow) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular