Most Watched Web Series in 2023 : इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्मों को रिलीज किया जाता है। ऐसे में साल 2023 में 7 वेब सीरीज को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है, जिनकी स्टोरी, एक्टिंग और स्क्रिनिंग सब कुछ बेहद शानदार है। वहीं हर भारतीय को इन 7 वेब सीरीज को अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए।
फर्जी (Farzi)
इस वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियोज़ में रिलीज किया गया है। फर्जी एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसे अब तक 32 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और सीरीज में शाहिद कपूर एक कॉनमैन का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
Read Also: Captain Miller का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार Dhanush
द नाइट मैनेजर (The Night Manager)
हॉटस्टार पर रिलीज हुई द नाइट मैनेजर में एक्टर आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी अहम रोल अदा किया है। इस वेब सीरीज को अब तक 28.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
ताजा खबर (Taaza khabar)
फेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बाम की वेब सीरीज ताजा खबर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब तहलका मचा रही है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज को अब तक 23.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसमें भुवन सीरियस रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
Read Also: Real Life Web Series : असल जिंदगी पर आधारित है ये 5 सुपरहिट वेब सीरीज, आप भी जरूर देखें
असुर 2 (Asur 2)
जियो सिनेमा में रिलीज हुई असुर 2 वेब सीरीज का कई दर्शकों को इंतजार था, जो 4 साल के लंबे गैप के बाद ओटीटी पर आई है। असुर 2 को अब तक 19.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जो व्यूज के मामले में चौथी सबसे हिट वेब सीरीज है और दर्शक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सास, बहू और फ्लेमिंगो (Saas, Bahu Aur Flamingo)
इस वेब सीरीज को भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है, जिसकी कहानी सास, बहू और उनके द्वारा चलाए जाने वाले बिजनेस पर आधारित है। इस सीरीज को अब तक 16.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में नजर आ रही है।
दहाड़ (Dahaad)
अमेजॉन प्राइम पर मौजूद दहाड़ व्यूज के मामले में पांचवीं सबसे चर्चित वेब सीरीज है, जिसमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पुलिस का किरदार निभा रही हैं। इस सीरीज को अब तक 14.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसकी कहानी लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलने वाले लोगों पर आधारित है।
बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT)
इस लिस्ट में आखिरी नाम बिग बॉस ओटीटी का शामिल है, जिसे जियो सिनेमा पर दिखाया जा रहा है। इस शोक को 13.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद बिग बॉस ओटीटी के व्यूज में लगातार इजाफा होता जा रहा है।