Nokia XR20 5G: हमारे देश में नोकिया एक विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है, जिसने कुछ समय पहले XR20 नामक स्मार्ट फोन को लॉन्च किया है। इसे अब तक का सबसे मजबूत स्मार्ट फोन (Most Rugged Smartphone) माना जा रहा है, जो एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन से लेस है।
Nokia XR20 5G में 6.67 इंच की स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका वजन लगभग 248 ग्राम के आसपास है। यह एक डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट स्मार्ट फोन है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Read Also: Nokia लाया 2 शानदार फीचर फोन, बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI Payment, कीमत सिर्फ 1299 से शुरू
इस मोबाइल फोन को खासतौर से उन लोगों के लिए बनाकर तैयार किया है, जो ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म, कारखाने, फैक्ट्री और खदानों में काम करते हैं। ऐसे में कई बार मोबाइल फोन जेब से गिर जाता है, जिसकी स्क्रीन में क्रैक आ जाते है या फिर फोन पूरी तरह से टूट जाता है। लेकिन Nokia XR20 इतना मजबूत फोन है कि यह जमीन पर गिरने की स्थिति में भी टूटता या फूटता नहीं है।