Mobile Phones Under 3000: आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की पहली जरूरत बन गया है, जिसकी वजह से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। ऐसे में मोबाइल निर्माता कंपनियाँ अलग-अलग वर्ग के ग्राहकों के लिए स्मार्ट फोन लॉन्च करती हैं, जिनकी कीमत और फीचर्स में काफी फर्क होता है।
ऐसे में अगर आप भी बजट फ्रेंडली मोबाइल फोन (Budget Friendly Mobile phone) की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको कुछ बहुत ही शानदार मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 3 हजार रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं और इन स्मार्ट फोन्स में कैमरा व 4जी नेवटर्क की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
Samsung Guru: सैमसंग कंपनी की यह फोन कीपैड फीचर के साथ आता है, जो घर के बड़े बुजुर्ग लोगों के लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। सैमसंग गुरु की कीमत 1,998 रुपए है, जिसमें सिंगल कोर 208 प्रोसेर मिलता है। इस फोन में 800 mAh की बैटरी मौजूद है, जबकि इसमें 2.0 इंच की स्क्रीन मिलती है।
Samsung Metro 313: इस लिस्ट में दूसरा नाम सैमसंग के मेट्रो 313 मोबाइल फोन का है, जिसकी कीमत 2,590 रुपए है। इस मोबाइल फोन में 2 इंच की स्क्रीन मिलती है, जबकि इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग मेट्रो 313 में 1,000 mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर लंबे समय तक चलती है।
Read Also: गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढना हुआ आसान, सरकार ने लॉन्च किया नया ट्रैकिंग पोर्टल
Nokia 110 4G: अगर आप नोकिया कंपनी के मोबाइल फोन पसंद करते हैं, तो इसका 110 4जी फोन बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। नोकिया 110 की कीमत 2,899 रुपए है, जिसमें 0.8 मेगापिक्सल का कैमरा और 1020 mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है।
Nokia 215 4G: वहीं नोकिया कंपनी का 215 4जी फोन भी काफी अच्छा है, जिसकी कीमत 3,299 रुपए है। इस मोबाइल फोन में स्लीक डिजाइन मिलता है, जबकि फोन का वजन भी काफी कम है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जबकि फोन में कैमरा के साथ 1150 mAh की बैटरी मौजूद है।