Homeटेक & ऑटोHero ने लॉन्च किया दमदार इंजन और गजब की माइलेज वाली बाइक,...

Hero ने लॉन्च किया दमदार इंजन और गजब की माइलेज वाली बाइक, डिजाइन और स्पोर्टी लुक दीवाना बना देगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Xpulse 200 4v: देश की जानी मानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी के रूप में हीरो की अपनी एक अलग पहचान है, जिसके ऊपर लाखों लोग भरोसा करते हैं। ऐसे में हीरो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नई बाइक को लॉन्च कर दियाहै, जिसे Hero Xpulse 200 4v नाम दिया गया है।

इस बाइक को ऑफ रोडिंग करने वाले ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो हार्ले, टाइम्फ और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइकों को बाज़ार में कड़ी टक्कर दे सकती है। हीरो की इस बाइक का डिजाइन और फीचर्स काफी कमाल के होंगे, जबकि इसे खरीदना आउट ऑफ बजट नहीं होगा।

Hero Xpulse 200 4v के एडवांस फीचर्स

हीरो की दूसरी बाइक्स के मुकाबले Xpulse 200 4v का लुक और डिजाइन काफी अलग है, जो इसे स्टाइलिश और क्लासी बनाता है। इस बाइक को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, लिहाजा इसमें डुअल चैनल एबीएस और नया ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा।

Read Also: Best Mileage Bikes: कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 बाइक, रोज-रोज नहीं जाना पड़ेगा पेट्रोल पंप

इसके अलावा Xpluse 200 4v में एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जिसकी वजह से चालक को रात के समय बाइक चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल है। वहीं बाइक में मौजूद डुआल चैनल इसे पानी या बरसात के मौसम में सड़क पर फिसलने से बचाएगा।

Hero Xpulse 200 4v Price

Hero Xpulse 200 4v में 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन किया गया है, जो 19.1 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। इस बाइक में मल्टी प्वाइंट फ्लूय इंजेक्शन मिलता है, जबकि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है। वहीं Xpulse 200 4v की कीमत की बात करें, तो इसे 1.40 से 1.50 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular